वीरपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार

बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना परिसर में सीओ एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लगा जनता दरबार 11 मामलों में 1 मामले का हुआ निस्पादन।

बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना परिसर में सीओ एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लगा जनता दरबार 11 मामलों में 1 मामले का हुआ निस्पादन।

डीएनबी भारत डेस्क 
विभागीय आदेश के आलोक में बेगूसराय जिला के वीरपुर थानाक्षेत्र परिसर प्रतीक्षालय में सीओ ललीता कुमारी व थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में भूमि वीवाद से संबंधित मामलों को निष्पादित हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें 11 पुराने मामलों की सुनवाई किया गया।

Midlle News Content

सुनवाई उपरांत आपसी समझौता के आधार पर 1मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया। इस संबंध में सीओ ललीता कुमारी ने बताया कि पुराने 11 मामलों की सुनवाई किया गया है। जिसमें से 1मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया है। नये तीन मामले आए हैं जिनमें दोनों पक्षों को नोटिस भेजा जा रहा है। मौके पर हल्का राजश्व अधिकारी राधे श्याम सहित दर्जनों फरीयादी मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

- Sponsored -

- Sponsored -