आकाश गंगा रंग चौपाल के बैनर तले 20 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

बेगूसराय जिला के नगर परिषद बीहट क्षेत्र में हुआ यह आयोजन, प्रशिक्षण शिविर में नाटक की सभी बारिकियों से अवगत कराया जाएगा।

बेगूसराय जिला के नगर परिषद बीहट क्षेत्र में हुआ यह आयोजन, प्रशिक्षण शिविर में नाटक की सभी बारिकियों से अवगत कराया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क 
आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन द्वारा 20 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संस्था के सचिव गणेश गौरव के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर सचिव गणेश गौरव ने बताया कि इस कार्यशाला में ज्यादा नए कलाकारों को शामिल किया गया है।

Midlle News Content

जिनको नाटक की सभी बारिकियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर नए नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद बच्चों से अलग युवा कलाकारों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस कार्यशाला के उपरांत नए नाटक की प्रस्तुति की जाएगी।

कार्यशाला में सुजीत कुमार, दिनेश दीवाना, रूपेश कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, आनंद कुमार, बलिराम कुमार, राजू कुमार, संतोष कुमार, अंकित कुमार, ईशा सहित अन्य कलाकार भाग ले रहे हैं।

कार्यालय के शुभारंभ पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर ज्योति उर्फ बच्चू भाई, संयोजक डॉ कुंदन कुमार ने कलाकारों का हौसला अफजाई किय। उन्होंने कहा कि कलाकारों के इस कार्यशाला से नए चरित्र के निर्माण का भी एक बेहतर प्रयास होगा। उम्मीद है कि ये कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से आम लोगों तक अपनी बातें रखते हुए लोगों का मनोरंजन करेंगे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -