मां रोकती रही..बेटा सुबह जाना ससुराल…पर बेटा नहीं माना, मोटसइकिल दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
बरौनी थानाक्षेत्र एनएच 28 पर ट्रक एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में धू -धू कर बाईक के साथ जलता रहा युवक, तमाशबीन बने रहे राहगीर, कुछ महीने पहले हुई थी शादी जा रहा था ससुराल पर ईश्वर को कुछ और ही था मंजूर, रोकती रही मां..बेटा सुबह जाना ससुराल।
बरौनी थानाक्षेत्र एनएच 28 पर ट्रक एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में धू -धू कर बाईक के साथ जलता रहा युवक, तमाशबीन बने रहे राहगीर, कुछ महीने पहले हुई थी शादी जा रहा था ससुराल पर ईश्वर को कुछ और ही था मंजूर, रोकती रही मां..बेटा सुबह जाना ससुराल।
डीएनबी भारत डेस्क
मां रोकती रही… बेटा सुबह ससुराल जाना…पर बेटा नहीं माना, ईश्वर को कुछ और ही था मंजूर। बात रविवार के रातलगभग 8 जे के बाद की है। जब बरौनी थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 पर असुरारी स्थित मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प एवं कार्बन फैक्ट्री गोदाम के बीच ट्रक एवं मोटरसाइकिल में टक्कर हो जाती है। जिसमें मोटरसाइकिल में भीषण आग लग गई और मोटरसाइकिल चालक सहित ट्रक के नीचे धू धू कर पलक झपकते जलकर खाक होता जाता है।
वहीं इस घटना में सबसे बड़ी स्तब्ध करने वाल बात यह थी कि मोटरसाइकिल सहित चालक धू धू कर जल रहा था और उपस्थित लोग मूक दर्शक बन तमाशबीन थे। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं घटना सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ महीनों पहले की मृतक युवक की शादी हुई थी।
वहीं मृतक के शव का शिनाख्त उसके परिजनों ने किया। मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिल्लाई पंचायत के अम्बा गांव वार्ड संख्या -14 निवासी नांगों तांती के 26 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार तांती के रूप में हुई है। जानकारो के मुताबिक ट्रक संख्या यूपी 25 बीटी 1209 जीरोमाइल गोल्मबर की तरफ़ से तेघड़ा की तरफ़ जा रहा था तभी पल्सर बाइक गाड़ी संख्या बीआर 09 एपी 2661 अम्बा गांव से रिफाइनरी ओपी क्षेत्र अन्तर्गत मोसादपूर अपने ससुराल जा रहा था।
तभी जीरोमाइल रेलवे ओवरब्रिज के पहले ट्रक एवं मोटरसाइकिल की भयानक टक्कर में बाईक सवार संजीत कुमार तांती का बरौनी थानाक्षेत्र के एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गया। परिजनों ने बताया कि मृतक संजीत कुमार होली महापर्व के अवसर पर 04 मार्च को रात्रि करीब दस बजे बरौनी जंक्शन पर आया था।
वहीं परिजनों ने बताया कि 05 मार्च की शाम में लगभग 8 बजे मोसादपूर गांव स्थित अपने ससुराल जाने की बात मृतक युवक ने घर में कहा तो मां ने सुबह में ससुराल जाने की बात कही पर बेटा ने मां की बात नहीं मानी और ससुराल के लिए चल पड़ा। मित्रों ने बताया कि इसी वर्ष 2023 में युवक की धूमधाम से मोसादपूर गांव में अरविंद तांती के पुत्री आरती कुमारी के साथ शादी हुई थी। शादी में ही उपहार स्वरूप पल्सर बाईक गाड़ी संख्या बीआर 09 एपी 2661 मिला था। जो बाइक भी इस दुर्घटना में युवक के साथ जलकर खाक हो गया।
लोगों ने बताया कि मृतक संजीत कुमार गुड़गांव में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। वह परिवार का एकलौता कमाऊ पूत्र था। 5 भाई -बहन में मृतक सबसे बड़ा था। वहीं समाचार संकलन तक मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही थी।
इधर बरौनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया था। वहीं लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में इस तरह की विभत्स सड़क हादसा इससे पहले कभी नहीं हुई थी की देखते ही देखते सड़क श्मशान घाट में तब्दील हो गया हो।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार