मासूम मीठी के हत्यारों को फांसी दो..की मांग को लेकर बखरी में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

बछवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत चमथा पंचायत के छोटखुट गांव में 24 जुलाई को दुष्कर्म के बाद मासूम की निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर पूरे बेगूसराय जिला के विभिन्न गांव व शहर में विभिन्न संस्था और राजनीतिक दलों द्वारा निकाला जा रहा है आक्रोश कैंडल मार्च।

बछवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत चमथा पंचायत के छोटखुट गांव में 24 जुलाई को दुष्कर्म के बाद मासूम की निर्मम हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर पूरे बेगूसराय जिला के विभिन्न गांव व शहर में विभिन्न संस्था और राजनीतिक दलों द्वारा निकाला जा रहा है आक्रोश कैंडल मार्च।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत चमथा पंचायत के छोटखुट गांव की 10 वर्षीय मासूम मीठी दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या का जघन्य अपराध करने वाले अ पराधियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर पूरे जिले के विभिन्न पंचायत व शहर में विभिन्न राजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं छात्र संगठनों कैंडल प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है।

Midlle News Content

इसी कड़ी में बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंड क्षेत्र में युवा यूथ कमेटी के बैनर तले मीठी हत्याकांड को लेकर कैंडल प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा बखरी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत महादेवस्थान स्थान चौक से अंबेडकर चौक तक शांतिपूर्ण तरीके से मासूम मीठी के हत्यारे को फांसी दो..की मांग के साथ कैंडल मार्च में शामिल हुए।

कैंडल प्रतिरोध मार्च में मीठी हम शर्मिंदा हैं.. तेरे हत्यारे जिंदा हैं नारे लगाते देखे गए। एक तरफ सजा की मांग और दुसरी तरह लोगों के हाथों कैंडल और नम आंखों में आक्रोश देखा जा रहा था। कैंडल मार्च का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मालाकार, मो चांद, हीरा कुमार राम, मो खालिद, मो शाहिद अख्तर, मुमताज रॉक, मो समीर सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय युवा कर रहे थे।

- Sponsored -

- Sponsored -