बेगूसराय स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड मामले के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोमवार 16 जनवरी को स्वर्ण व्यवसायी रवि रौशन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सोमवार 16 जनवरी को स्वर्ण व्यवसायी रवि रौशन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी हत्या कांड मामले में बेगूसराय जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने कार्यवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताते चले कि सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी रवि रौशन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस घटना के बाद बेगूसराय मुख्यालय डीएसपी अमीत कुमार के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी कड़ी में मृतक के पिता के फर्द बयान पर पुलिस ने कंचन पासवान को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि गिरफ्तार कंचन पासवान पर कई आपराधिक मामले पूर्व से भी दर्ज है। वहीं डीएसपी मुख्यालय ने यह भी बताया कि मृतक पहले भी जेल जा चुका है। मृतक के पिता ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि एक व्यक्ति दुकान पर आया था और और कुछ देर बात करने के बाद रवि रौशन को गोली मार दी।
इस दौरान दो अन्य लोग मोटर साइकिल पर बैठे थे। जिसमें एक हनी पासवान शामिल है। डीएसपी ने बताया की हनी पासवान और मृतक के बीच मारपीट की एक घटना घटी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है की पुरानी दुश्मनी में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। वहीं इस घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू