13 सुत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने बेगूसराय हड़ताली चौक पर दिया एकदिवसीय धरना

शिक्षकों का कहना है की उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने से पूर्व वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह सबसे पहला काम शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन लागू करने का करेंगे, जो वह भूल चुके हैं।

शिक्षकों का कहना है की उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने से पूर्व वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह सबसे पहला काम शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन लागू करने का करेंगे, जो वह भूल चुके हैं।

डीएनबी भारत डेस्क 

अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को शिक्षकों ने समाहरणालय स्थित हारताली चौक पर एक दिवसीय धरना दिया तथा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। शिक्षकों का कहना है की उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने से पूर्व वादा किया था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह सबसे पहला काम शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन लागू करने का करेंगे। लेकिन आज तेजस्वी यादव सत्ता में हैं लेकिन अपने वादे पर खरे नहीं उतरे हैं।

Midlle News Content

दूसरी ओर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों को भी नियुक्ति अवधि से प्रशिक्षण की मान्यता नहीं दी गई है।जिससे कि शिक्षकों के वेतन में विसंगति है इसको लेकर कई बार सरकार को सचेत किया गया लेकिन अब तक सरकार के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है।

साथ ही साथ शिक्षकों के अन्य सुविधाओं एवं सुरक्षा पर भी सरकार गंभीर नहीं है इन्हीं सब बातों को लेकर आज धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कवायद की जा रही है। यदि सरकार शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो 15 मार्च को शिक्षक पटना पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -