अंसारी ज्वेलर्स तेघड़ा में चोरों ने दिवाल काटकर अनुमानित 20 लाख से अधिक के ज्वेलर्स चोरी की घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय जिला में लगातार ज्वेलर्स दुकानदार और दुकान को बेखौफ अपराधी बना रहे हैं निशाना।

0

बेगूसराय जिला में लगातार ज्वेलर्स दुकानदार और दुकान को बेखौफ अपराधी बना रहे हैं निशाना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए तेघड़ा के एक स्वर्ण आभूषण दुकान का दीवाल काटकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार स्थित अंसारी ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने दुकान के पीछे का दीवाल काटकर सोना एवं चांदी के सारे जेवरात व नगद रूपये की चोरी कर चलते बनें।

बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने ज्वेलर्स दुकान का दिवल कटा देखकर घटना की सूचना दुकान के मालिक एवं पुलिस को दी। दुकानदार के द्वारा अभी चोरी गए सामानों की लिस्ट बनाई जा रही है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है तकरीबन 20 लाख से अधिक की चोरी हुई है।

तेघड़ा के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने कहा कि बीती रात चोरों के द्वारा दो अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में चोरों के द्वारा जिले में विभिन्न जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। खासकर तेघड़ा क्षेत्र में चोरी की इस बड़ी घटना के बाद रात्रि गश्ती एवं तेघड़ा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

Midlle News Content

- Sponsored -

- Sponsored -