बेगूसराय जिला के तेघड़ा दुलारपुर में जुनियर बालक-बालिका वॉलीबॉल चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का 3 नवंबर से होगा आयोजन

बेगूसराय जिला अंतर्गत ग्रामीण क्लब दुलारपुर के तत्वावधान में बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर बालक बालिका वॉलीबॉल चैम्पियनशिप सह चयन प्रतियोगिता-22 का उद्घाटन 3 नवंबर को दुलारपुर मठ के परिसर स्थित खेल मैदान में होगा शुरू।

0

बेगूसराय जिला अंतर्गत ग्रामीण क्लब दुलारपुर के तत्वावधान में बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर बालक बालिका वॉलीबॉल चैम्पियनशिप सह चयन प्रतियोगिता-22 का उद्घाटन 3 नवंबर को दुलारपुर मठ के परिसर स्थित खेल मैदान में होगा शुरू।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा ग्रामीण क्लब दुलारपुर के तत्वावधान में बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर बालक बालिका वॉलीबॉल चैम्पियनशिप सह चयन प्रतियोगिता-22 का उद्घाटन 3 नवंबर (गुरूवार) को दुलारपुर मठ के परिसर स्थित खेल मैदान में होगा। इसका उद्घाटन बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार संयुक्त रूप से करेंगे।

Midlle News Content

इसकी जानकारी देते हुये खेल आयोजन समिति के सचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस आयोजन में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 44 टीमें और 700 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें जम्मू कश्मीर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बिहार टीम के खिलाड़ियों का चयन होगा। जो खिलाड़ी बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 नवंबर को तथा इसका समापन 6 नवंबर को समारोह पूर्वक होगा।

खेल मैदान पूरी तरह से बनकर तैयार है तथा बाहर से आनेवाले खिलाड़ियों के रहने, खाने पीने से लेकर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष महंत प्रणव भारती, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ दौलत, मीडिया प्रभारी शशिभूषण भारद्वाज, राकेश कुमार महंथ, दिलीप कुमार, अनिल डॉन, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, राजीव कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, पंकज चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज 

- Sponsored -

- Sponsored -