बेगूसराय के नीजी अस्पताल में इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत

मृतक नवजात शिशु के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, परिजनों ने जमकर काटा बबाल।

0

मृतक नवजात शिशु के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, परिजनों ने जमकर काटाआरोप।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनो ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बबाल काटा। इस दौरान निजी अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान मृतक बच्चे की माता पिता सड़क पर हंगामा करते हुए धरना पर बैठ गए।

Midlle News Content

घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी अस्पताल की है। मृत नवजात शिशु खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 सुंभा गाछी घाट निवासी अमरजीत राम का पूत्र था। परिजनों ने बताया कि 29 अक्टूबर को बखरी पीएचसी नवजात की जन्म हुआ, जहां शिशु की तबियत खराब देख कर प्राथमिक उपचार केंद्र के डॉक्टरों ने बेगूसराय रेफर किया था।

मृतक परिजन ने बताया कि आनन फानन में जान बचाने के लिए बच्चे को निजी अस्पताल में उनके द्वारा भर्ती कराया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि 2 लाख रुपए लेने के बाद भी बच्चे की मौत हो गई। बीच सड़क पर चीखते चिल्लाते देख सदर अंचलाधिकारी ने समझा बुझा कर परिजनों को शांत कराया और नगर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी तब जाकर परिजन शांत हुए और बच्चे का शव को लेकर परिजन नगर थाना पहुंचा। परिजन का आरोप था कि डॉक्टरों की इलाज एवं मौत के बाद उसे घर जाने के लिए किराए तक नहीं बचे हैं वहीं दूसरी तरफ निजी संस्थान के प्रबंधक ने बताया कि 30 अक्टूबर को गंभीर स्थिति में नवजात शिशु भर्ती कर वेंटीलेटर पर रखा गया था, उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। प्रबंधक ने कहा कि बच्चा वेंटीलेटर पर था और परिजन अन्यत्र ले जाने की बात कर रहे थे जबकि अस्पताल प्रबंधन ने घरवालों को समझाया था की वेंटीलेटर से हटते ही बच्चे की मौत हो जाएगी बावजूद परिजनों की लिखित स्वीकारोक्ति के बाद उसे वेंटीलेटर से हटाकर सौंपा गया तभी मासूम की मौत हो गई।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू 

- Sponsored -

- Sponsored -