14 दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ

116 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों के लिए दिनकर कला भवन बेगूसराय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

0
116 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों के लिए दिनकर कला भवन बेगूसराय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क 
7 अक्टूबर शुक्रवार को बेगूसराय जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिला अंतर्गत नवनियुक्त 116 राजस्व कर्मचारियों के लिए स्थानीय दिनकर कला भवन में आयोजित 14 दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाह ने राजस्व प्रशासन के ऐताहासिक तथ्यों, विभिन्न अधिनियमों एवं कानूनों तथा कार्यक्षेत्रों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक राजस्व कर्मचारियों को अपने उत्तरदायित्वों से भलीभांति परिचित होना चाहिए ताकि कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना को समाप्त किया जा सके।
उन्होंने राजस्व कर्माचारियों को राजस्व प्रशासन का आंख-कान बताते हुए कहा कि राजस्व प्रशासन से संबंधित प्रत्येक मामलो में राजस्व कर्मचारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिए जाते हैं इसलिए उन्हें अपने कार्यों का संधारण पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं निर्धारित नियमों के अधीन करना चाहिए ताकि आम नागरिक को भूमि संबंधी मामलों में समुचित न्याय प्राप्त हो सके इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अपने कार्यों के दौरान उन्हें अपने उत्तरदायित्वों से संबंधित विभिन्न प्रकार की चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है इसलिए प्रशिक्षण के दौरान सभी विषयों के प्रति गंभीरता से समझ बनाने के साथ-साथ राजस्व प्रशासन से संबंधित अधिनियमों, नियमों एवं सरकार की मार्गदर्शिकाओं का अध्ययन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी अपने सेवाकाल के दौरान पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए राजस्व प्रशासन की बेहतरी में सकारात्मक योगदान करेंगे।इस अवसर पर जिलाधिकारी बेगूसराय ने सर्वप्रथम सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को राजस्व प्रशासन से संबद्ध होने पर बधाइयां दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Midlle News Content
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिणार्थियों को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा ने भी संबोधित किया तथा प्रशिक्षण के दौरान गंभीरता से भाग लेने का निर्देश दिया।इस मौके पर अपर समाहर्ता ने अपने संबोधन में राजस्व कर्मचारियों के उत्तरदायित्वों के साथ-साथ अपेक्षाओं विशेष तौर पर पंजियों एवं अभिलेखों का समुचित संधारण तथा ससमय त्रुटिरहित प्रतिवेदन की उपलब्धताओं की आवश्यकताओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए राजस्व प्रशासन से जुड़ी 17-18 प्रमुख अधिनियमों, कानूनों के बारे में यथासंभव स्पष्ट जानकारी रखने की सलाह दी।
इस क्रम में उन्होंने प्रशिक्षण की रूपरेखा के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 14 दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राजस्व प्रशासन से संबंधित विषयों यथा बिहार में राजस्व प्रशासन के स्वरूप, पदाधिकारियों एवं अधिकारों, हल्का कार्यालय में संधारित किए जाने वाले पंजियों एवं अभिलेखों का संधारण एवं अनुरक्षण, बिहार भूमि सुधार अधिनियम, 1950, बीटी एक्ट 1885 के विभिन्न प्रावधानों, गैरमजरूआ आम, गैर मालिक, कैसरे हिन्द, बकाश्त भूमि, सैरात आदि की जानकारी, विभिन्न प्रकार की भूमि की बंदोबस्ती एवं वासगीत पर्चा प्रतिवेदन, बिहार लोक भूमि अतिक्रमण, 1956, बीपीपीएचटी, 1947 भू-हदबंदी अधिनियम, 1961, बिहार लोक मांग वसूली अधिनियम, 1914, बिहार भूमि दाखिल खारिज अधिनियम, 2011 आदि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों के साथ साथ वित्तीय नियम एवं अनुशासन आपदा प्रबंधन, सरकारी सेवक के दायित्व, कर्तव्य, आचरण एवं अधिकारिता क्षेत्र आदि पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा शशि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा अनीश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुनंदा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी बैंकिंग शाखा निशांत कुमार एवं जिला जन संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार आदि मौजूद थे।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

- Sponsored -

- Sponsored -