होली पर्व के मद्देनजर सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीजे अश्लील गानें पूर्णत: प्रतिबंधित
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर सहित सभी थानों में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन।
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर सहित सभी थानों में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन।
डीएनबी भारत डेस्क
होली एवं शबे बरात पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर जिला के सभी थानाक्षेत्र में शांति समिति की बैठक का आयोजन संबंधित अनुमंडल, प्रखंड एवं थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया एवं राज्क्षेय व जिला प्रशासन के द्वारा पर्व के दौरान अनुपालन को लेकर दिये गये दिशा निर्देश से अवगत कराया गया।
वहीं इस क्रम में खोदावंदपुर थाना में भी शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि होली पर्व के दौरान सोसल मिडिया पर अपवाह फैलाने, समाजिक सौहार्द बिगाड़ने, अनावश्यक हुड़दंग मचाने वालो पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। वहीं उन्होंने बताया कि डीजे व अश्लील गानों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे, प्रेम , सौहार्द के साथ रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण महौल में मनाएं।
बैठक में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जो लोग हुड़दंग करते पकड़े जाएंगे उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। हर जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सभी संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के साथ महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसी भी स्थिति में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने होली एवं शबे बारात के मौके पर सायरन युक्त विशेष पुलिस गस्ती की व्यवस्था की मांग की है।
मौके बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार, जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, इरशाद आलम, उमा कुमार चौधरी, पंसस विनोद सहनी, सरपंच भोला पासवान, दिलदार हुसैन, समाजसेवी रामप्रीत महतो, कैलाश यादव, गोपाल पासवान, डॉ चंदन कुमार, अब्दुल कुद्दूस, रामप्रकाश दास, चन्द्रदेव सहनी, मोहम्मद लुकमान हकीम, रामजपो पासवान, रामप्रकाश चौधरी, मनीष कुमार, चन्दु पासवान, मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोहम्मद फूलहसन, अरविंद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम