उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा में तेघड़ा बीडीओ शिक्षक की भूमिका में आए नजर, छात्र छात्राओं से किए सवाल जबाव

उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा प्रबंध समिति की बैठक में पहुंचे तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, बीडीओ तेघड़ा एवं बीईओ। विद्यालय का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विकास, इंटर में पढ़ाई के लिए भवन निर्माण के साथ कई अन्य विकास के मुद्दों पर प्रबंधन समिति बैठक में लिया गया निर्णय।

उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा प्रबंध समिति की बैठक में पहुंचे तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, बीडीओ तेघड़ा एवं बीईओ। विद्यालय का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विकास, इंटर में पढ़ाई के लिए भवन निर्माण के साथ कई अन्य विकास के मुद्दों पर प्रबंधन समिति बैठक में लिया गया निर्णय।

डीएनबी भारत डेस्क 

उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा के प्रबंधन समिति की बैठक प्रबंधन समिति अध्यक्ष सह विधायक रामरतन सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें तेघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो, भूमिदाता सदस्य रूपेश कुमार, प्राचार्य दिलीप कुमार साहनी आदि शामिल हुए। बैठक में उपस्थित अतिथियों का अंग वस्त्र से प्राचार्य दिलीप कुमार साहनी ने सम्मानित किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक गोपाल कुमार ने किया।

बैठक का संचालन करते हुए शिक्षक अविनाश शास्त्री ने विद्यालय के शैक्षणिक पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान में उच्च विद्यालय में कुल 362 छात्र-छात्रा 12वीं में हैं। जिनमें 240 छात्र छात्रा नामांकित है एवं 11 में अभी तक लगभग 75% सीटों पर नामांकन हो चुका है विगत सत्र में मैट्रिक एवं इंटर की वार्षिक परीक्षा में 80% से अधिक छात्र सफल हुए हैं जो कि गौरव का विषय है।

बैठक में विकास संबंधी प्रस्ताव रखते हुए शिक्षक रवि कुमार ने कहां की शिक्षा विभाग की परिकल्पना के अनुसार गौरा विद्यालय को नई तकनीक एवं आधारभूत संरचना से व्यवस्थित करने के लिए आज की बैठक में अध्यक्ष और पदाधिकारियों के बीच अपनी बातें रखीं। जिसके अंतर्गत विद्यालय विकास कोष से सीसीटीवी कैमरा टूटे हुए छठ एवं दीवारों का मरमती कारण अन्य फर्नीचर की खरीदारी करने का लक्ष्य है। साथ ही वर्ग कक्षाओं को वाइट बोर्ड एवं मल्टी कलर एक आकर्षक वर्ग कक्ष बनाने के प्रस्ताव को प्रबंधन समिति के समक्ष रखा। जिसको अध्यक्ष सह विधायक ने स्वीकृति प्रदान की है।

Midlle News Content

भूमिदाता सदस्य रूपेश कुमार ने बैठक में विद्यालय के नाम में भूमिदाता के नाम को जोड़ने का प्रस्ताव दिया। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि प्रबंधन समिति के बैठक से प्रस्ताव पारित करते हुए इसे अग्रतर प्रक्रिया के लिए वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा।
बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना के मद से बनने वाले स्तरीय बहुमंजिला विद्यालय भवन हेतु भूमि का चयन प्रबंधन के सदस्यों द्वारा किया गया।

वर्ग कक्ष का लिया जायजा, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिखे शिक्षक की भूमिका में

प्रबंधन समिति बैठक समाप्ति के पश्चात विधायक रामरतन सिंह प्रखंड विकास पदाधिका री राकेश कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने विद्या मिल में चल रहे विभिन्न वर्गों का भी जायजा लिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी शिक्षक की भूमिका में नजर आए।

नवम वर्ग मैं विज्ञान की कक्षा संचालित हो रही थी और इसी बीच वर्ग कक्ष में प्रबंधन समिति के सभी सदस्य पहुंचे एवं छात्रों से विज्ञान संबंधी प्रश्नों को पूछा जिस पर छात्रों द्वारा संतोषप्रद उत्तर पाकर पदाधिकारी गदगद दिखे एवं विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि आज मुझे गौरा विद्यालय में दूसरी बार आने का मौका मिला है मैं गर्व के साथ कह सकता हूं की गौरा विद्यालय की शैक्षणिक प्रशासनिक व्यवस्था बहुत ही बेहतर है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -