बीडीओ के साथ मुखिया, पंचायत सचिव का बैठक, शिक्षा विभाग की शेष राशि विभाग को वापस करने का निर्देश

 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी स्मारक भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ मुखिया,एवं पंचायत सचिवों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नवनीत नमन ने किया ।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिव एवं मुखिया जी को पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई के कोसमें पंचायत शिक्षकों के वेतन भुगतान मद में जो राशि बचा हुआ था उसे अभिलंब शिक्षा विभाग को वापस करने का निर्देश दिया।

Midlle News Content

बताते चले की पंचायत शिक्षकों का नियोजन एवं उनके वेतन का भुगतान ग्राम पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा किया जाता था। विगत दिनों सरकार एवं विभाग ने पंचायत शिक्षकों के वेतन का भुगतान भी केंद्रीय कृत पद्धति से शिक्षा विभाग के माध्यम से ही आरटीजीएस द्वारा करने का निर्णय लिया। पिछले कई माह से इसी प्रक्रिया के तहत पंचायत शिक्षकों के वेतन का भी भुगतान किया जा रहा है। लेकिन इस प्रक्रिया के बाद भी बहुत सारे पंचायत ऐसे हैं जिनके कोष में पंचायत शिक्षकों केवेतन भुगतान की राशि बची हुई है।

इसी बात को लेकर बैठक बुलाई गई थी । बीडीओ ने बैठक में सभी पंचायत सचिव और मुखिया को निर्देश दिया की पंचायत को उसमें शिक्षक के वेतन भुगतान संबंधी जो राशि बची हुई है उसे अभिलंब शिक्षा विभाग के खाता में वापस कर दें । इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय मेघोल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह शागी के मुखिया इरशाद आलम दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी फफौत के मुखिया उषा देवी खोदाबंदपुर की मुखिया शोभा देवी बरियारपुर पूर्वी के मुखिया मोहम्मद मजीद हुसैन बाड़ाके मुखिया प्रतिनिधि टिंकू राय बरियारपुर पश्चिम के प्रभारी मुखिया रामचंद्र राकेश तथा संबंधित पंचायतकेपंचायत सचिवभी मौजूद थे।

बेगुसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -