बेगूसराय पुलिस को मिली सफलता,डाक पार्सल कंटेनर से 458 कार्टून विदेशी शराब किया जप्त

डीएनबी भरत डेस्क 

बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रही है। शराब तस्करों के द्वारा लगातार शराब तस्करी की जा रही है और पुलिस भी शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है।

इसी कड़ी में एक बार फिर बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जहां बेगूसराय के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के दौरान डाक पार्सल के कंटेनर में छुपा कर लिया जा रहे भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है। यह कार्रवाई मटिहानी थाने के पुलिस ने रामदीरी महाजी गांव से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मटिहानी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की डाक पार्सल के कंटेनर में भारी मात्रा में शराब को छिपाकर ले जाया जा रहा है।

Midlle News Content

इसी के सूचना के आधार पर रामदीरी महाजी टोला में पुलिस बल के द्वारा छापेमारी की गई तो उस जगह डाक पार्सल के कंटेनर का गाड़ी लगा हुआ था। तभी पुलिस के द्वारा कंटेनर को तलाशी ली गई थी। उस डाक पार्सल के कंटेनर में तकरीबन 458 कार्टून शराब को बरामद किया। बताया जा रहा है कि डाक पार्सल के कंटेनर में छुपा कर भारी मात्रा में शराब को ले जाया जा रहा था।

वहीं थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि डाक पार्सल के कंटेनर में तकरीबन 458 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है। फिलहाल भारी मात्रा शराब की कीमत 30 लाख से अधिक बताई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि गाड़ी के कागजात अनुसार कार्रवाई की जा रही है। वही मौके से शराब तस्कर भागने में सफल रहा।

बेगूसराय से सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -