वासुकी बाबू सादगी, सौम्य और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे – प्रो प्रेम

 

पूर्व प्रधानाचार्य स्मृति शेष वासुकी बाबू के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर श्रद्धाजलि सभा का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

पूर्व प्रधानाचार्य स्मृति शेष वासुकी बाबू के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित द्वितीय वासूकीबाबू समाज रत्न सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मिथिला शिक्षा मंच सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम ने स्व वासूकीबाबू के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि स्मृति शेष वासुकी बाबू सरल, सादगी और सौम्य व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। सदा मुखरा पर सौम्य मुस्कान बिखेरते हुए नजर आते थे। मगध में जन्म लेने के वावजूद मिथिला में काफी लोकप्रिय थे।

Midlle News Content

वैसे ही उनके पुत्र अभिनेता आमिय कश्यप और चिकित्सक पुत्रवधू डॉ अंजना कश्यप भी हैं। सदैव निःस्वार्थ समाज सेवा और सौम्य मुस्कान बिखेरते रहते हैं। आज के इस व्यस्ततम समय में भी अपने पूज्य पिताजी के द्वितीय पुण्यतिथि पर समाज के प्रबुद्ध वर्ग के व्यक्तित्व को उनके विशिष्ट योगदान के लिए वासूकीबाबू समाज रत्न सम्मान से सम्मानित कर एक सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य किया है। हमें भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया, उन्हें आभार व्यक्त करता हूं।

ये सुयोग्य पुत्र और पुत्रवधू सदैव संस्कारित रहें और समाज में अच्छे कार्य करने वाले को सम्मानित करते रहे। यही पुत्र धर्म का सुन्दर उदाहरण होगा। ज्ञातव्य हो इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशिष्ट कार्यों के लिए लगभग एकावन व्यक्तित्व को पाग चादर और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है। प्रो प्रेम को द्वितीय वासूकीबाबू समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किये जाने पर मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों से बधाई प्रेषित किया है।

प्रमुख हैं – समस्तीपुर से डा. परमानन्द लाभ, प्रो हीरा झा, प्रो प्रमोद कुमार चौधरी,ई. मनोहर सिंह, विजय कुमार मिश्र, पटना से मुकेश यादव, रुबी सुनैना, भागलपुर से जितेन्द्र मिश्र, खगड़िया से रागिनी झा, दिल्ली से सोनी चौधरी, ललन कुमार चौधरी,प्रो अंजना चौबे, दरभंगा से डा हेमचंद्र राय,डॉ ममता झा, बेगूसराय से सुरेश पासवान, वीरेंद्र कुमार, मधुबनी से क्षमा चौधरी, जयपुर से पल्लवी सिंह चौहान,

गौहाटी से डॉ प्रेम कांत झा, जयनगर से डॉ नारायण यादव, दलसिंहसराय से सतयवंत चौधरी, प्रो राम बाबू रजक, डॉ राजकुमार, वैशाली से डॉ राहत हुसैन, मुजफ्फरपुर से शैलेन्द्र सिंह, हायाघाट से रंजन प्रसाद, लखनऊ से डॉ रौली द्वेवेदी रांची से विभूति नारायण झा आदि ने प्रो प्रेम को बधाई तथा आयोजक द्वय अमिय कश्यप एवं डॉ अंजना काश्यप का आभार व्यक्त किया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -