बसंत नवरात्र में बुधवार को हुई भगवती दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा
डीएनबी भारत डेस्क
बेगुसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में बसंत नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा अर्चना हुई। प्रखंड क्षेत्र के मेघौल एवं बाड़ा गांव के चैती दुर्गा मंदिरों में पंडितों द्वारा दुर्गा शप्तशती का पाठ जारी रहा।
दुर्गा मंदिर बाड़ा के साधक व पुजारी बाड़ा निवासी पं बालेश्वर झा ने बताया कि मां भगवती दुर्गा का ब्रह्मचारिणी स्वरूप स्वेत रंग का है। इस स्वरूप की पूजा अर्चना करने से साधक को धन धान्य की बृद्धि होती है एवं सांसारिक क्लेशों का नाश हो जाता है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट