बरौनी के एनएच 28 पर स्कॉर्पियो में लगी अचानक आग,बाल-बाल बचा चालक
चालक अपनी सुझबुझ से गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर गाड़ी से निकलने में कामयाब रहा।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर शुक्रवार को शाम 5 बजे में पिपरा देवस के समीप एक स्कार्पियो गाड़ी में अचानक से धुआं उठा और चालक अपनी सुझबुझ से गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर गाड़ी से निकलने में कामयाब रहा।
वहीं स्थानीय समाजसेवी मुकेश कुमार ने आगजनी की सूचना स्थानीय अग्नि शमन केन्द्र बरौनी और बरौनी थाना को दिया। जहां तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच अग्नि शमन केन्द्र बरौनी के दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहूंचा तब तक आग की लपटें तेज़ हो गई थी।
फिर भी अग्नि शमन कर्मी अग्नि सेवा सिपाही गंगा किशन कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, चालक जितेंद्र कुमार ताती एवं गंगा विष्णु कुमार ने आग पर काबू पाया। मिली जानकारी अनुसार स्कार्पियो गाड़ी संख्या बीआर 09 आर 4729 है और चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
बताया जाता है कि इस आगजनी की घटना में चालक को कोई नुक्सान नहीं आया है। मौके पर बरौनी थाना के पीएसआई बाल कृष्ण अत्री,धीरज कुमार, पीटीसी राजकिशोर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट