बेगूसराय में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त,दौलतपुर में दुकान पर गिरा पेड़,एक घंटे तक यातायात बाधित
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में पिछले 48 घंटो से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है । गांव गांव में जल जमाव से सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है । प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान , सीएचसी परिसर , खोदावंदपुर पैक्स , कॉपरेटिव बैंक का प्रांगण वर्षा के पानी के कारण तालाब में तब्दील हो गया है ।
लागतार वर्षा से जमीन में भयंकर नमी है । जिसके कारण हवा का झोंका लगते ही क्षेत्र में दर्जनों पेड़ धरासाई हो गया है। मिट्टी में इसी नमी के कारण शनिवार की दोपहर दौलतपुर छौड़ाही पथ पर माता रानी क्लिनिक के पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया । और बगल के दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया । पेड़ गिरने से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पेड़ काटकर जब हटाया गया तब जाकर यातायात बहाल हुआ ।
गनीमत रहा यहां किसी भी प्रकार के जान माल की क्षति नही हुआ । शुक्रवार की रात भी इसी जगह दो पेड़ सड़क पर गिर गया था । जिससे यातायात बाधित था । सूचना मिलने पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने लोगो की मदद से पेड़ को कटवा कर यातायात बहाल करवाया था । वर्षा से धान के फसलो को फायदा ही फायदा है । किसान के चेहरे खिले है ।तो दूसरी ओर सब्जी के खेतों में पानी का जल भराव तथा मक्का के फसल को गिरने को लेकर किसानों के ललाट पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिख रही है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट