बारिस के जल जमाव से सड़क हुआ झील में तब्दील, राहगीरों को हो रही है, परेशानी

 

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की देर शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश ने ग्रामीणों सड़कों को अस्त-व्यस्त कर दिया है। खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव जानेवाली पथ में तीन बटिया के समीप डेढ़ सौ फीट की दूरी में जलजमाव है, जिससे छोटे बड़े वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव स्थल के समीप पंचायत निधि से पुलिया बना हुआ है, परंतु पड़ोसी बौएलाल महतो के पुत्र विजय कुमार महतो के द्वारा जबरन जलनिकासी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे जलनिकासी नहीं हो पा रही है.

उन्होंने बताया कि राहगीरों के द्वारा जलनिकासी के रास्ते को खोल दिया गया, पानी का बहाव जी जारी था, परंतु विजय कुमार महतो के द्वारा उस पानी के बहाव के रास्ते को बंद कर दिया गया. जिसके कारण पक्की सड़क पर पानी जमा हुआ है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण राजू यादव, जयप्रकाश यादव, शिवकुमार यादव, रामनंदन यादव, विशुनदेव यादव, नीतीश कुमार, कृष्ण यादव सहित अनेक लोगों ने बताया कि ग्रामीण मुख्य पथ से मनोज यादव के घर के निकट तक लगभग दो सौ फुट की दूरी में महिनों से जलजमाव है.

Midlle News Content

उन्होंने बताया कि पथ के दोनों ओर सड़क की सतह से जमीन ऊंचा है, जिसके कारण पानी जमा हुआ है, पूर्व में सड़क किनारे बहुत बड़ा गढ्ढा था, जिसके कारण पानी गढ्ढे में चला जाता था, अब गढ्ढे को भूस्वामी के द्वारा भर दिया गया है, जिससे पानी पीसीसी सड़क पर जमा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव की सूचना कई बार पंचायत प्रतिनिधियों को भी दी गयी, परंतु किसी ने इसका सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझें. उन्होंने सड़क किनारे पक्की नाली का निर्माण कर जलजमाव की समस्या का सामाधान करवाने की मांग पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से की है.

इसके अलावे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो के वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता व भाजपा नेता योगेन्द्र चौधरी ने बताया कि एस एच 55 किनारे महावीर चौक के समीप से सदर बाजार मुहल्ला जाने सड़क में जलजमाव है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी जवाहर चौधरी के द्वारा प्रत्येक वर्ष बरसात के समय में जलनिकासी के रास्ते को बंद कर दिया जाता है, जिसके कारण पीसीसी सड़क पर पानी जमा हुआ है. विगत वर्ष भी अधिकारियों के सहयोग से पानी की निकासी करवायी गयी थी.पुनः इस वर्ष भी यथावत समस्या बनी हुई है।उन्होंने वरीय अधिकारियों से स्थल जांच कर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करवाये जाने की मांग की है।

वहीं दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव स्थित वार्ड चार के शर्मा टोला में वर्षों से अधूरे पड़े ईट सोलिग पथ में कुछ दूरी पर जलजमाव है। ग्रामीणों ने बताया कि इस अधूरे पथ को कई बार पूरा करवाने की मांग अधिकारियों से की गयी थी, परंतु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं अधिकारियों की लापरवाही से वर्षों बाद भी अधूरे सड़क को पूरा नहीं किया गया, जिससे बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता है।ग्रामीणों ने अधिकारियों से स्थल जांच कर वर्षों से अधूरे पड़ें सड़क के निर्माण कार्य को पूरा किये जाने की मांग की है।

बेगुसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -