बरौनी थाना के एफसीआई, चकिया एवं गढहरा ओपी बना सम्पूर्ण थाना

 

वीरपुर 2007 में एवं फरवरी,2024 में रिफाइनरी ओपी पहले ही बन चुका है सम्पूर्ण थाना,1974 में एफसीआई ओपी तो 1998 में चकिया ओपी का हुआ था स्थाई प्रतिधारण

बीहट वासीयों को 2011 में मिला नगर परिषद और 2024 में एफसीआई के रूप में अपना थाना

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी थाना अपने स्थापना काल से लेकर अबतक में जीरोमाइल ओपी को छोड़कर बीरपुर, रिफाइनरी, एफसीआई, चकिया एवं गढहाड़ा ओपी को दिलाया थाना के रूप में एक नया पहचान। यह सभी ओपी कभी बरौनी थाने के ओपी हुआ करता था। इन सभी ओपी यों का प्राथमिकी एवं चार्जशीट दाखिल बरौनी थाना के माध्यम से ही सम्पादित होता था। इसी तरह आबादी और केस के बोझ बढ़ने पर अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण सहित कार्य सम्पादित ससमय करने के लिए 2024 में पुलिस कप्तान बिहार आर एस भट्ठी के सफल प्रयास से 23 फरवरी 24 को रिफाइनरी ओपी सम्पूर्ण थाना बना।

Midlle News Content

जिसका प्रथम थानाध्यक्ष बनने का गौरव अमरजीत कुमार को मिला। इसके सबसे पहले ओपी अध्यक्ष शंकर झा हुए थे । रिफाइनरी को थाना बनने पर डीआईजी बेगूसराय मो रशीद जमां, पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया था। वहीं जारी दुसरी अधिसूचना में बरौनी थानें के एक-साथ तीन -तीन को सम्पूर्ण थाना बनने का अवसर मिला है। जिससे अनुसंधान, पर्यवेक्षण एवं लोगों को ससमय न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी थाना।

जिसमें एफसीआई ओपी को लेकर 01 नम्बर 1969 को मांग उठी थी और 21 नवम्बर,1969 को खाद्य निगम अधिनियम के तहत एफसीआई ओपी प्रस्तावित हुआ तथा 01 मार्च,1974 को एफसीआई ओपी का स्थाई प्रतिधारण हुआ। जिसका पहला ओपी अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह हुए थे। तब यह ओपी कारखाने के भीतर ही चलता था। कालान्तर में यह चारदिवारी के बाहर एन एच 31 सड़क किनारे अवस्थित हुआ। इसके ने भवन निर्माण को लेकर स्थल चिन्हित किया गया है थाना भवन निर्माण कार्य प्रस्तावित है। 20 मार्च,2024 को सम्पूर्ण थाना बनने पर इसके प्रथम थानाध्यक्ष बनने का गौरव 2018 बैच के महिला पुलिस अधिकारी अंजलि कुमारी को प्राप्त हुआ।

वर्तमान में इस थानें में एक थानाध्यक्ष के साथ 5 पुलिस अवर निरीक्षक, 3 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, 1 पीटीसी तथा 11 पुलिस बल कार्यरत हैं। जबकि स्थापना के समय में 1अवर निरीक्षक, 2 हवलदार, 6 सिपाही हुआ करते थे एफसीआई ओपी में। वहीं इस तरह से 21 जनवरी,1998 को चकिया ओपी का स्थाई प्रतिधारण हुआ था। उस समय प्रथम ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार राय हुआ करते थे। वर्तमान में इस अधिसूचना के साथ चकिया ओपी परिवर्तित होकर सम्पूर्ण थाना बना। जिसके प्रथम थानाध्यक्ष बनने का गौरव वर्तमान ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी को मिला।

वर्तमान में चकिया ओपी में थानाध्यक्ष के साथ ही 7 पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के, 1 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के तथा 1 पीटीसी और एक सैक्सन पुरुष,एक सैक्सन महिला व एक सैक्सन बीएचजी बल तैनात हैं। वहीं चकिया ओपी के लिए भी स्थान चिन्हित कर लिया गया है तथा थाना भवन के निर्माण कार्य प्रस्तावित है। बताते चलें कि सबसे पहले 12 फरवरी,2007 को बरौनी थाना से कटकर बीरपुर थाना का स्थाई प्रतिधारण हुआ। जिसका प्रथम थानाध्यक्ष सुभाष बैजनाथन हुए।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -