बरौनी सहित संपूर्ण बेगूसराय जिला के प्रत्येक प्रखण्ड में राम लला प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश निमंत्रण शोभा यात्रा निकाली गई
बेगूसराय जिला के सभी मंदिर के मठाधीशों, पंडितों को राम मंदिर भव्य उद्घाटन में शामिल होने का दिया निमंत्रण
बेगूसराय जिला के सभी मंदिर के मठाधीशों, पंडितों को राम मंदिर भव्य उद्घाटन में शामिल होने का दिया निमंत्रण
डीएनबी भारत डेस्क
राम लला प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा बरौनी में रविवार को गाजे बाजे एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में निकाला गया। शोभा यात्रा बरौनी डेयरी रोड जगदंबा पोखर पर शिव मंदिर से शुरू हुआ। जानकारों ने बताया कि यह कलश शोभा यात्रा संपूर्ण बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के सभी मंदिरों का भ्रमण कर अयोध्या राम लला के नवनिर्मित भव्य राम मंदिर उद्घाटन से पहले पहुंचेगी।
रविवार को शुरू हुई शोभायात्र का विश्राम संध्याकाल में दीनदयाल रोड काली मंदिर में हुआ। शोभायात्र के दौरान जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान रहा पूरा इलाका। मौके पर देवेन्द्र कुमार, विकास कुमार, गजानंद शर्मा, रौशन मिश्रा, कन्हैया कुमार, माधव आनंद, बालानंद झा, विश्वनाथ सिंह, मनीष बिहारी, रंजन मिश्र, राहुल बाज, अर्जुन पोद्दार, रजनीश कुमार आदि मौजूद थे।
उपस्थित लोगों ने बताया कि शोभायात्र के माध्यम से स्थानीय लोगों, मंदिर के मठ मठाधीशों एवं पंडितों को राम मंदिर भव्य उद्घाटन में शामिल होने और ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए निमंत्रण दिया। उपस्थित लोगों ने बताया कि अयोध्या में भव्य भगवान श्रीराम जी के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 2080 को हो रहा है।
इस निमित्त निमंत्रण के रूप में पूजित अक्षत कलश अयोध्या से विभिन्न प्रांतो विभागों व जिलों को भेजा गया है। विश्व हिंदू परिषद और संघ के स्वयंसेवक के द्वारा विभिन्न मंदिरों में अक्षत कलश का पूजन आरती ग्रामीणों के द्वारा किया गया। राम जन्मभूमि तीर्थ अयोध्या से आए अक्षत को हर सनातनी के घर घर पहुंचने का उद्देश्य है।