बरौनी रिफाइनरी में 52 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का किया गया आयोजन
04 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की स्थापना की गई, 1972 से इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पूरे देश और सरकारी तेल उपक्रमों के अनुसरण में बरौनी रिफाइनरी में इस दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
04 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की स्थापना की गई, 1972 से इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पूरे देश और सरकारी तेल उपक्रमों के अनुसरण में बरौनी रिफाइनरी में इस दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी रिफाइनरी में 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन 4 मार्च को रिफाइनरी स्थित फायर स्टेशन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रिफाइनरी प्रमुख एवं कार्यपालक निदेशक आरके झा ने ध्वजारोहण एवं कर्मचारियों तथा ठेका मजदूरों को सुरक्षा शपथ दिलवाकर किया। फायर स्टेशन के सभागार में उप महाप्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) एचएन पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्यप्रकाश ने सभी कर्मचारियों और श्रमिकों को रिफ़ाइनरी की सुरक्षा संबन्धित निर्देशों के साथ संबोधित किया।
वहीं मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआर के मूर्ति ने इंडियन ऑयल के अध्यक्ष और मुख्य महाप्रबंधक(टीएस एवं एचएसई) निदेशक (रिफाइनरीज़) एस जी वेंकटेश ने सुरक्षा संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री झा ने कहा, “व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का हमारे कार्यस्थल पर इस्तेमाल अति महत्वपूर्ण है।
रिफ़ाइनरी के अंदर अनिवार्य रूप से आईएफआर सूट का इस्तेमाल अत्यंत सरहनीय है। इसके उपयोग से आग जनित खतरों के कारण किसी प्रकार के नुकसान को रोका जा सकता है। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए बॉयलर सूट का वितरण सभी एआरसी ठेका श्रमिकों के लिए किया जा रहा है ताकि एक सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण रिफ़ाइनरी परिसर के अंदर बनाया जा सके और बॉयलर सूट का इस्तेमाल व्यावहारिक रूप से आदत में शुमार हो जाए।
रिफ़ाइनरी परियोजना कार्य चुनौती भरी स्थिति में भी सफल और निर्बाध रूप से चल रही है। परियोजना विभाग को सफल और दुर्घटना रहित 17 MMH पूरा करने के लिए मैं बधाई देता हूँ। बीआर 09 विस्तार परियोजना से जुड़े चुनौतीयों को हमें स्वीकार करना है और दुर्घटना रहित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना है।
52वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर “हमारा लक्ष्य, शून्य नुकसान थीम के साथ अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने 04 मार्च से 10 मार्च 2023 के दौरान रिफाइनरी, टाउनशिप एवं अन्य हितधारकों को शामिल करते हुए एक सप्ताह तक चलने वाले जागरूकता अभियान का आयोजन किया है, जिसके अंतर्गत कई गतिविधियां शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री इंद्रजीत कुमार, सहायक प्रबन्धक (अग्नि एवं सुरक्षा) ने किया। श्री ए के रॉय, महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
गौरतलब है कि 04 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की स्थापना की गई, 1972 से इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पूरे देश और सरकारी तेल उपक्रमों के अनुसरण में बरौनी रिफाइनरी में इस दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान रिफाइनरी परिचालन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एवं प्रतिबद्धता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानवसंसाधन), जीआर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), एसजी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), महाप्रबंधक गण, आईओओए एवं बीटीएमयू के प्रतिनिधिगण उपस्थित थें।