प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम आयोजित

कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा खरीफ फसल को लेकर हर जिले में खरीफ महाभियान 2023-24 प्रचार रथ भेजकर खरीफ महोत्सवों के लिए कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है।

कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा खरीफ फसल को लेकर हर जिले में खरीफ महाभियान 2023-24 प्रचार रथ भेजकर खरीफ महोत्सवों के लिए कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क 

कृषि विभाग बिहार सरकार के द्वारा खरीफ फसल को लेकर हर जिले में खरीफ महाभियान 2023-24 प्रचार रथ भेजकर खरीफ महोत्सवों के लिए कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक कृषक अपने प्रखण्ड में आयोजित होने वाले प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम में भाग ले सकें। जिसका प्रभाव बरौनी अंचल कार्यालय परिसर स्थित नीरज स्मृति सभागार भवन में शनिवार को आयोजित प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम में दिखा।

खचाखच किसानों से भरे कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर अनुमंडल राज श्री, प्रखण्ड प्रमुख अनिता देवी, विशिष्ट अतिथि सह जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, कांग्रेस कमिटी ओमप्रकाश सिंह, राजद हरिनंदन कुमार, नप बीहट कांग्रेस कमेटी पवन कुमार, आत्मा अध्यक्ष बरौनी विजय कुमार राय एवं कार्यक्रम प्रमुख सह प्रखण्ड क़ृषि पदाधिकारी बरौनी विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Midlle News Content

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएओ विजय कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन कृषि समन्वयक मनोज कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कृषि विभाग से जुड़े किसी भी तरह की लाभ को प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय तक में ही कृषक स्वयं अपना आवेदन ऑनलाइन कर लाभ लेते हैं। इसमें कोई बिचौलिए के हाथ होने अथवा विभागीय कर्मचारियों का आनाकानी या अपने चहेतों को लाभान्वित करने जैसी कोई बात नहीं है।

इसमें एक सावधानी रखनी है इसलिए की यहां पहले आओ पहले पाओ पर कृषकों को लाभान्वित किया जाता है। एक एक आवेदन में चार -चार बार ओटीपी आती है इसलिए घबराहट होने लगती है।लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है, आपको लाभ मिलेगा,निर्धारित समय तक में आने पर।वहीं प्रशिक्षण में केन्द्र व राज्य सरकार एवं जिला स्तर पर चलाए जा रहे एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एजेंसी आत्मा, उद्यान, जैविक कोरिडोर, मिट्टी जांच, कौशल विकास एवं सुक्ष्म सिंचाई, सामुहिक नलकूप सहित खेतीहर किसानों के उपयोगी जानकारी दिया।

आगे वक्ताओं ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना के अलावे अन्य सभी बीज योजना, मोटे कदन्न ,मोटे कदन्न फसलों के पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्द्धक लाभ,जलवायु अनुकूल कृषि शंकर मक्का की उत्पादन तकनीक, बिहार में गरमा मूंग की खेती, चतुर्थ कृषि रोड मैप, दलहन विकास की तकनीकी जानकारी, समेकित कीट प्रबंधन,फसल प्रबंधन में कृषि यंत्रों के उपयोगकर्ताओं और रख-रखाव, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान सम्मान निधि में ई-केवाईसी,एनपीसीआई, लेंड सिडींग सहित कई अन्य विषयों पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी कृषकों को दिया।

साथ ही प्रखण्ड क़ृषि परिवार द्वारा कृषकों के बीच इससे जुड़ी फाइलें भी वितरित किया गया। वहीं एसएओ सदर अनुमंडल राज श्री, बीएओ विजय कुमार सिंह, बीटीएम नन्दन कुमार, बीएचओ ज्ञानेश्वर कुमार के अलावा जनप्रतिनिधियों में मुखिया मल्हीपुर दक्षिण रामाश्रय निषाद, पैक्स अध्यक्ष पपरौर हरिशंकर राय, पंसस डाॅ रजनीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, वकील रजक, महेश पासवान, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह ने भी प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं इस मौके पर कृषक चौधरी चरण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कृषि समन्वयक अजय कुमार, ललन पंडित, रामविनय कुमार, एटीएम प्रीति कुमारी, कृषि सलाहकार संजय कुमार, श्याम कुमार, राजकुमार, मकरंद कुमार, केशव कुमार, मिथिलेश कुमार, रॉकी कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -