20 घंटे के भीतर बरौनी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो की मौत
लगातार घटी दुसरी भीषण सड़क दुघर्टना बरौनी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर दो बाइक एवं एक टेम्पु के बीच हुई टक्कर।
लगातार घटी दुसरी भीषण सड़क दुघर्टना बरौनी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर दो बाइक एवं एक टेम्पु के बीच हुई टक्कर।
डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर मंगलवार को शाम करीब पांच बजे बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत असुरारी गांव स्थित मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प असुरारी के समीप तीन वाहनों की टक्कर में दो लोगों को गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
मिली जानकारी अनुसार सड़क दुघर्टना में दो बाइक पर सवार होकर अलग-अलग दो व्यक्ति जीरोमाइल की तरफ से आ रहा था तभी एक बाइक सवार ने पेट्रोल पंप की तरफ अचानक से जैसे ही मुड़ा की दुसरा बाईक में टक्कर लगी और सामने से आ रही टेम्पु गाड़ी संख्या- बीआर 09 पीए 6725 ने भी टक्कर मारते हुए पलट गई।
जिससे मौके पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें एक बाइक पर सवार नप बीहट क्षेत्र अन्तर्गत असुरारी गांव निवासी संतोष कुमार राजमिस्त्री के पुत्र अमन कुमार एवं एक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मधुरापुर गांव निवासी के रूप में किया गया है। बताया जाता है कि मधुरापुर गांव निवासी बरौनी रिफाइनरी से काम कर बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था।
तथा टेम्पु पर सवार होकर जा रहे टेम्पु गाड़ी के मालिक व चालक नयागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलहपुर गांव निवासी शंकर राम की 19 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी, बलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत छोटी बलिया निवासी नवीन ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार एवं खगड़िया जिला निवासी मुनीलाल तांती के 19 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार आंशिक रूप से चोटील हुआ है।
वहीं टेम्पु गाड़ी संख्या- बीआर 09 पीए 6725 के चालक ने गाड़ी सीधा होने पर गाड़ी लेकर भागने का असफल प्रयास किया गया।जिसे बरौनी थाना पुलिस ने पुलिस बलों के सहयोग से खदेड़ कर धर दबोच लिया तथा जब्त कर बरौनी थाना परिसर में लाया व टेम्पु गाड़ी के चालक व मालिक नयागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलहपुर गांव निवासी स्व हरिलाल राम के 47 वर्षीय पुत्र शंकर राम को पुलिस हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि टेम्पु गाड़ी पर सवार तीन लोग तेयाय कॉलेज भगवानपुर से स्नातक प्रखण्ड खण्ड के मनोविज्ञान विषय का परीक्षा देकर वापस घर लौट रहा था।यह सभी आरसीएसएस कॉलेज बीहट का छात्र बताया जाता है। इधर गम्भीर रूप से जख्मी हुए असुरारी गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र अमन कुमार का हालत नाज़ुक होता चला गया।
जिसे स्थानीय बरौनी थाना पुलिस ने स्थानीय अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया जहां से बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने संतोष कुमार के पुत्र अमन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया।
वहीं बरौनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घटना की सूचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस ने जख्मियों को बेहतर इलाज हेतु शहर के निजी अस्पतालों में भेज दिया। विदित हो कि इससे पहले सोमवार की देर शाम करीब नौ बजे में एक ट्रक एवं अल्टो कार में टक्कर हो गई थी।
जिसमें बछवाड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरंजीवीपुर गांव निवासी स्व कृष्ण कुमार वर्मा के 35 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार की मौके पर मौत हो गया। तथा अन्य तीन लोगों की हालत गंभीर है जिसमें एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार