बरौनी एनसीसी कैम्प में गर्ल्स एवं बाॅयज कैडेट्स को सिखाए गए तीरंदाजी के गुर

बिहार के 17 जिलों के 500 गर्ल्स एवं बाॅयज एनसीसी कैडेट्स ने ट्रेनिंग कैम्प में भाग लिया।

बिहार के 17 जिलों के 500 गर्ल्स एवं बाॅयज एनसीसी कैडेट्स ने ट्रेनिंग कैम्प में भाग लिया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी निपनियां स्थित एनसीसी कैम्प में 10 वां 11 दिवसीय गर्ल्स एवं बाॅयज राज्यस्तरीय संयुक्त वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प 04 बिहार बटालियन भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। ट्रेनिंग कैम्प में बिहार के बेगूसराय, बरौनी, भागलपुर, पूर्णीया, फारबिसगंज, खगड़िया, मुंगेर,जमुई, सहरसा, मधेपुरा,किशनगंज, बांका सहित 17 जिलों के 500 गर्ल्स एवं बाॅयज एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

Midlle News Content

04 बटालियन भागलपुर के सीओ ने बताया कि 16 अगस्त से 27 अगस्त तक ट्रेनिंग कैम्प में विशेष रूप एनसीसी कैडेट्स को तीरंदाजी, फायरिंग, शारीरिक तकनीकी कौशल, ड्रील, पैरेड, अनुशासित जीवन शैली सहित अन्य प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें विशेष रूप से तीरंदाजी का कुशल प्रशिक्षण एकलव्या प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा प्रशिक्षक चंदन सिंह के द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को विशेष रूप से तीरंदाजी का उच्च स्तरीय ट्रेनिंग दी जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -