1998 में बीयाडा ने भूमि अधिग्रहण ही नहीं किया था, तो खाली कराने कैसे पहुंचे अधिकारी, बेरंग लौटे पदाधिकारी- ग्रामीण

बगैर अधिग्रहीत भूमि को अतिक्रमण मुक्त का आदेश कैसे दिया गया, एक बड़ा सवाल जो बना है चर्चा का विषय, बेरंग लौटे पदाधिकारी।

बगैर अधिग्रहीत भूमि को अतिक्रमण मुक्त का आदेश कैसे दिया गया, एक बड़ा सवाल जो बना है चर्चा का विषय, बेरंग लौटे पदाधिकारी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बीयाडा बेगूसराय क्लस्टर के द्वारा औद्योगिक नगरी असुरारी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी के समीप का वह भू खण्ड बीयाडा द्वारा 1998 में अधिग्रहित किया ही नहीं गया था। तो उस भूखण्ड को अतिक्रमित भू खण्ड कहकर खाली कराने कैसे आई थी बीयाडा एवं जिला प्रशासन के अधिकारी। तभी तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराए बिना ही बेरंग वापस लौटना पड़ा।

बेरंग वापस लौटने का कारण यह बताया जा रहा है कि वह भू खण्ड जो बीयाडा अधिग्रहित किया ही नहीं तो वह अतिक्रमित के श्रेणी में आया कैसे। अब सवाल यह उठता है कि  सदर अनुमंडल दण्डाधिकारी बेगूसराय ने अपने आदेश पत्र में 27 से 31 मई 23 तक बीयाडा बेगूसराय क्लस्टर की अतिक्रमण मुक्त ककरने का आदेश कैसे दे दिया। जिसके लिए अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन एवं थानाध्यक्ष रिफाइनरी ओपी को वरीय प्रभारी तथा राजस्व पदाधिकारी बरौनी धीरज कुमार को बतौर दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए।

Midlle News Content

स्थानीय लोगों तथा पीड़ित परिवार के सदस्यों का मानना है कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ने बिना सोचे समझे ही सीधे बुलडोजर चलवाकर झोंपड़ी उजाड़ दिया। करकट, घर में रखे सभी घरेलू सामाग्री एवं पशुओं के लिए रखे गए चारा और चारा कल को बीयाडा की सड़कों पर बेतरतीब तरीके से फेंक दिया गया। प्रशासन द्वारा सबसे बड़ी भूल वहां किया गया की घर में सोए हुए बच्चों, महिलाओं तथा पुरुषों को बेरहमी से पीटा गया।

वहीं विरोध प्रदर्शन करने पर आक्रोशित लोगों एवं राहगीरों को निशाना बनाकर उसपर लाठी-डंडे बरसाई गई। तब भीड़ और आक्रोशित हो गया जब लूचो सिंह का एक बच्चा नीरज कुमार पुलिस की पिटाई से बेहोश हो कर गिर गया। स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि बीयाडा बेगूसराय क्लस्टर इससे पहले भी विद्यालय के समीप एक दूसरे भू खण्डों को खाली कराया गया है।उसमें ग्रामीणों द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया।

बताते चलें कि जिला प्रशासन के कुनबे के साथ -साथ स्थानीय तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, चैयरमेन नप बीहट बबीता देवी, वार्ड पार्षद अशोक सिंह, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हरिनंदन कुमार, एटक नेता प्रहलाद सिंह ने अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन, थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार, बज्रदल प्रभारी आरबी चौधरी, एस आई रिफाइनरी ओपी अरविंद कुमार सिंह, बरौनी थाना धीरज कुमार, शशिभूषण सिंह, एएसआई महेंद्र नाथ सिंह, दीनानाथ कुमार सहित अन्य अधिकारी के उपस्थिति में बीयाडा बेगूसराय क्लस्टर के अधिकारी डीजीएम राजीव कुमार, एरिया मैनेजर धीरज कुमार मैनेजर शिवनाथ से बातचीत किया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -