बेगूसराय में लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने पुलिस के माध्यम से कब्जा किया जमीन

 

बैंक के पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2014 में ही विजय कुमार के द्वारा 25 लाख रुपए बिजनेस लोन लिए गए थे

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बैंक के द्वारा दिए गए बिजनेस लोन एवं उसकी वसूली के लिए अब सरकार तथा बैंक ने भी सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी शनिचरा स्थान में आज यूको बैंक के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विजय कुमार नामक व्यक्ति का जमीन कब्जा किया गया।

बैंक के पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2014 में ही विजय कुमार के द्वारा 25 लाख रुपए बिजनेस लोन लिए गए थे लेकिन उन्होंने उस पैसे को अब तक जमा नहीं किया। कुल मिलाकर अभी 36 लाख से भी अधिक राशि हो गई तब उनके खाता को एनपीए करते हुए बैंक ने कानूनी कार्रवाई शुरू की और संबंधित विभाग में उन पर मुकदमा दायर किया।

जहां से बैंक के पक्ष में डिसीजन आने के बाद आज बैंक ने उनके जमीन एवं सामान को जप्त किया है तथा जो बायर हैं उन्हें पोजीशन दिलवाया गया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान बैंक पदाधिकारी को थोड़ी बहुत विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन पुलिस बल मौजूदगी में लोगों की एक न चली और न्यायालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में सफलतापूर्वक इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

 बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -