बेगूसराय के बलिया स्वर्ण लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, लूट में शामिल दो अपराधियों को हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बैंक लूट की घटना के बीच बेगूसराय की पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है । बेगूसराय की पुलिस ने बलिया थाना क्षेत्र में 3 मार्च को हुए स्वर्ण व्यवसाई से लूट कांड मामले का उद्वेदन किया है तथा घटना में शामिल दो अपराधियों को हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

दोनों ही अपराधियों की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा निवासी शुभम कुमार एवं अनुराग कुमार के रूप में की गई है। बेगूसराय की पुलिस ने बताया कि 3 मार्च को बलिया थाना क्षेत्र के बलिया बाजार में एक स्वर्ण व्यवसाई से सोने के आभूषण एवं नगद रुपए की लूट की गई थी। उक्त मामले में बेगूसराय के एसपी मनीष के द्वारा एक एस आई टी का गठन किया गया था जो वैज्ञानिक तरीके से मामले की छानबीन कर रही थी ।

Midlle News Content

इसी क्रम में सीसीटीवी फुटेज को भी खंघाला जा रहा था। बीते शाम बलिया थाने की पुलिस को सूचना मिली कि बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर में दो अपराधियों को हथियार के साथ घूमते हुए देखा गया था । इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत उक्त स्थल पर छापेमारी की और शुभम तथा अनुराग को गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में शुभम कुमार के पास पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा तथा मोबाइल एवं अनुराग कुमार के जब से दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पूछताछ के क्रम में दोनों ने बलिया थाना क्षेत्र में हुई घटना में अपनी संलिप्तता जाहिर करते हुए बताया की स्वर्ण व्यवसाई से लूट कांड मामले में उन दोनों के द्वारा रेकी का काम किया गया था एवं अन्य अपराधियों के बीच लाइनर का काम किया गया था। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बेगूसराय की पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों से अहम जानकारियां हासिल हुई हैं तथा उक्त घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

जल्द ही उन सबों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्त में आए अपराधी शुभम कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है तथा इस पर बलिया, मटिहानी एवं सिंघौल थाना  में मारपीट लूट जैसे लगभग आधे दर्जन मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -