बकरे की मौत के बाद सदमे में डूबा परिवार, हिन्दू रीति-रिवाज के साथ निकाली गई शवयात्रा
बेगूसराय जिले के तेघरा मे एक अनोखा शव यात्रा निकाला गया जहां एक बकरे की मौत होने पर लोगो ने हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क
एक अनोखा शव यात्रा का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक बकरे की मौत के बाद सैकड़ो की संख्या मे लोग शव यात्रा निकाला। शव यात्रा हिन्दू रीति-रिवाज से निकाला गया और मुस्लिम रीति-रिवाज से बकरे को दफ़नाया गया। बेगूसराय जिले के तेघरा मे एक अनोखा शव यात्रा निकाला गया जहां एक बकरे की मौत होने पर लोगो ने हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया है।
जहां बेचु नामक बकरे की मौत होने के बाद लोगो की भीर उमर पड़ गयी और स्थानीय लोगो ने बताया की बकरा बेचु हिन्दु और मुस्लिम दोनो समुदाय का प्यारा था लोग उसे प्यार करते थे। मौत के बाद दोनो समुदाय के लोगो ने फैसला किया की हिन्दू-मुस्लिम दोनो समुदाय के रीति-रिवाज से बकरा का अंतिम संस्कार किया जायेगा।
जहां लोगो ने हिन्दू रीति-रिवाज से राम नाम सत्य है के नारे के साथ मुरही बतासा लुटाकर शव यात्रा निकाला वही मुस्लिम रीति-रिवाज से बेचु को दफनाया। बैड बाजे के साथ जा रहे शव यात्रा किसी इन्सान का नही है ये शव यात्रा एक बकरे का है। जहां सैकड़ों की संख्या मे लोग शव यात्रा मे भाग लिये है।
जो हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक दिखाई दे रहा है। तेघरा थाना क्षेत्र के मिस्कार मोहल्ले से निकली शव यात्रा चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां अधुनिक युग मे इन्सान से लोग दूरी बना रहे है वही जानवर के प्रेम मे लोग शव यात्रा मे शामिल होकर एक मिशाल पेश किया है।
डीएनबी भारत डेस्क