खगड़िया: बाढ़ और नदी के कटाव से परेशान मुसहर जाति के लोग आज भी हैं विकास से हैं कोसों दूर, सड़क के किनारे घर बना कर रहने से पर है मजबूर

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के खैरी खुटहा पंचायत के मोहनपुर वार्ड के लोग आज भी डर के साये में जीने को मजबूर हैं, क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा अभी तक इन मुसहर जातियों के लोगों के लिए कोई बास की जमीन के लिए कोई जमीन मुहैया नहीं कराई गई है।

Midlle News Content

जिस कारण से मुसहर जाति के लोगों को सड़क और कोशी नदी के किनारे झोपडी़ बना कर रहने पर मजबूर हैं, सरकार की विकास की दाबों का यह एक जीता जागता उदाहरण है…वहीं स्थानीय मुसहर जाति की महिलाओं ने बताया जमीन के लिए पर्चा के लिए प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला प्रशासन से लेकर बिहार सरकार तक जमीन के पास के लिए पर्चा की मांग किया है।

लेकिन अभी तक वह भी जिला कार्यालय हो या बिहार सरकार का कार्यालय जहां मेरा आवेदन शोभा बनकर रह गई है जिस कारण से हम लोग सड़क के किनारे और नदी के उसे किनारे पर अपना झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं जब कभी भी मेरी झोपड़ी नदी में विलीन हो सकती है

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -