बछवाड़ा झमटिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा एवं चंद्र ग्रहण को लेकर गंगा स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं कि भारी भीड़

मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया घाट गंगा धाम में गंगा स्नान को लेकर समस्तीपुर, दरभंगा,मधुबनी,जयनगर समेत नेपाल की तराई क्षेत्र से 9 नवंबर की अहले सुबह तक आते रहे श्रद्धालु।

0

मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया घाट गंगा धाम में गंगा स्नान को लेकर समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर समेत नेपाल की तराई क्षेत्र से 9 नवंबर की अहले सुबह तक आते रहे श्रद्धालु।

डीएनबी भारत डेस्क 

कार्तिक पूर्णिमा एवं चंद्र ग्रहण को लेकर 8 नवंबर से लेकर 9 नवंबर की अहले सुबह तक बछवाड़ा के प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। मंगलवार की शाम से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु झमटिया गंगा घाट पर पहुंचने लगे थे। मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया घाट गंगा धाम में गंगा स्नान को लेकर समस्तीपुर, दरभंगा,मधुबनी,जयनगर समेत नेपाल की तराई से प्रत्येक अमावस्या एवं पुर्णिमा में श्रद्धालु आते रहते है।

Midlle News Content

बताते चले कि मिथिलांचल के प्रसिद्ध झमटिया घाट गंगा धाम की ऐसी मान्यताएं है कि जो भी श्रद्धालु स्नान करने के दौरान सच्चे मन से श्रद्धा के साथ जो मन्नत मांगते है वो पुरा हो जाता है। श्रद्धालुओं की मन्नत पुरा होने पर बैण्ड बाजे के साथ मुण्डन संस्कार व पूजा पाठ करने यहां दूर दूर से आते है। वहीं कार्तिक पूर्णिमा की चंद्र ग्रहण को लेकर झमटिया घाट पर दर्जनों लोगों ने अपनी मन्नत पुरा होने पर अपने बच्चो का मुंडन संस्कार कराया। गंगा स्नान को लेकर झमटिया धाम गंगा घाट से लेकर बछवाड़ा बाजार रेलवे स्टेशन तक श्रद्धालुओं की भीड़ का नजारा देखने को मिला।

वहीं भीड़ को देखते हुए गंगा घाट पर प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ टीम की तैनाती की गई थी। ताकि श्रद्धालु सुरक्षित स्नान कर सकें। वही गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं के निजी वाहन व बस से आने के कारण एनएच 28 पर जाम सा नजारा रहा।वहीं पुर्णिमा को लेकर श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद गंगा तट पर स्थित शिवालय में पूजा पाठ के उपरांत गंगा जल लेकर गंगा मईया व भगवान भोले नाथ के जयकारे के साथ अपने अपने घर की ओर प्रस्थान किये। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बछवाड़ा थाना की पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा एनएच 28 पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किये गए थे।

बछवाड़ा संवाददाता देवेन्द्र कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -