बछवाड़ा गंगा बाया नदी तट पर सीढ़ी निर्माण को लेकर किया गया शिलान्यास

बछवाड़ा रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव स्थित गंगा बाया नदी तट पर पंचायत समिति अंश से 14 लाख 69 हजार रुपए की लागत से 65 फीट लंबा 31 फीट चौड़ा सीधी का निर्माण कराया जा रहा है।

बछवाड़ा रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव स्थित गंगा बाया नदी तट पर पंचायत समिति अंश से 14 लाख 69 हजार रुपए की लागत से 65 फीट लंबा 31 फीट चौड़ा सीधी का निर्माण कराया जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगुसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव स्थित गंगा बाया नदी तट पर पंचायत समिति अंश से सीढ़ी निर्माण का शिलान्यास किया गया। सीढ़ी निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख बछवाड़ा राधा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा, पंचायती राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ,बछवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय मौजूद थे।

Midlle News Content

उक्त सभी आगत अतिथियों ने नारियल फोड़कर सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मामले को लेकर प्रखंड प्रमुख ने बताया कि जन सुविधा को देखते हुए रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव स्थित गंगा बाया नदी तट पर पंचायत समिति अंश से 14 लाख 69 हजार रुपए की लागत से 65 फीट लंबा 31 फीट चौड़ा सीधी का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों को काफी परेशानी होती है लेकिन सिढ़ी निर्माण होने से लोगों को पूजा पाठ व स्नान के दौरान सुविधा मिलेगी। मौके पर उपप्रमुख धर्मेंद्र कुमार, मुखिया दीपांकर कुमार, पूर्व पंसस मनोज सहनी, राजेश शर्मा, भूषण सिंह, मोहम्मद अलाउद्दीन सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -