बछवाड़ा पुलिस ने पिकअप वाहन से 88 कार्टन 21 बोतल विदेशी शराब किया बरामद,कारोबारी फरार

 

रानी तीन पंचायत से मजोसडीह जाने वाली सड़क में रेलवे गुमटी संख्या 20 के समीप बांसवाड़ी में एक उजले रंग का पिकअप वाहन लगी है जिसमें सिल्वर रंग का त्रिपाल से ढंका हुआ था

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत से मजोसडीह जाने वाले रास्ता स्थित बीस नम्बर रेलवे गुमटी के समीप मंगलवार की शाम बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वाहन से 88 कार्टुन 21 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। वही कारोबारी समेत वाहन चालक भागने में सफल रहा मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रानी तीन पंचायत से मजोसडीह जाने वाली सड़क में रेलवे गुमटी संख्या 20 के समीप बांसवाड़ी में एक उजले रंग का पिकअप वाहन लगी है

जिसमें सिल्वर रंग का त्रिपाल से ढंका हुआ है, उस पिकअप वाहन से अज्ञात शराब कारोबारी के द्वारा अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने रेलवे गुमटी संख्या 20 के पास पहुंचकर जब पिकअप वाहन की तलाशी ली तो पिकअप वाहन पर सड़े गले शब्जी के बीच विदेशी शराब रखा हुआ था । वही पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त कर बछवाड़ा थाना लाया गया। जहां पिकअप वाहन से इम्पेरियर ब्लू कम्पनी का विस्की 375 एमएल का 11 कार्टुन, रोयल चाइलेजर कम्पनी का विस्की 375 एमएल का 25 कार्टुन,

मेग्डुवेल नम्बर वन कम्पनी का विस्की 375 एमएल का 35 कार्टुन,रोयल स्टेंग प्रेमियर 375 एमएल का 16 कार्टून, इकोनिक व्हाइट एलीट इंटरनेशनल ग्रीन व्हिस्की 21 बोतल,इस्टारलींग रिजर्व ब्लेन्डर व्हिस्की 375 एमएल का एक कार्टुन बरामद किया गया। वही पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी समेत पिकअप वाहन का चालक व उप चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बरामद किए गये पिकअप वाहन से सभी विदेशी शराब झारखंड राज्य निर्मित है। पुलिस ने बताया कि अवैध विदेशी शराब मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत पिकअप वाहन मालिक समेत अज्ञात शराब कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शराब कारोबारी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -