बच्चों की प्रतिभा देख खुशी से झूम उठे निर्णायक मंडल – दीप शिखा
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पपरौर से लोक नृत्य में प्रथम स्थान एवं रोल प्ले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं खेल विभाग द्वारा शनिवार को डाइट शाहपुर में आयोजित लोक नृत्य एवं रोल प्ले प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतिभागी छात्राओं ने उपस्थित दर्शकों ,निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं अतिथियों का दिल जीत लिय। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से करीब दो सौ से अधिक छात्र- छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें लोक नृत्य एवं रोल प्ले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पपरौर बरौनी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान की प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है ।
वहीं विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 के छात्राओं के लिए रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पपरौर से लोक नृत्य में प्रथम स्थान एवं रोल प्ले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संगीत शिक्षिका ममता कुमारी ,सोनिया कुमारी , राहुल कुमार रजक एवं अभिनव कुमार का सहयोग सराहनीय रहा है।वहीं रोल प्ले एवं लोक नृत्य में भाग लेने वाले प्रतिभागी अमृता कुमारी, वर्षा कुमारी, रश्मि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, काजल कुमारी एवं लोक नृत्य में अंशु कुमारी, कोमल कुमारी, शिव ज्योति ,नेहा कुमारी ,कोमल कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका दीप शिखा ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता में हमारे बच्चे प्रथम बार शामिल हुए कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक सप्ताह लगातार रिहर्सल का प्रतिफल है की बच्चे प्रथम पुरस्कार पाकर कर हर्षोल्लास से झूम उठा है ।। वहीं विद्यालय के शिक्षिका सोनिया पासवान, संगीत शिक्षिका ममता कुमारी,अभिनव कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय कर्मियों ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट