बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर नशामुक्ति के प्रति लोगो को किया जागरूक
डीएनबी भारत डेस्क
नशामुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया, मध्य विद्यालय सागी उर्दू, मध्य विद्यालय मेघौल कन्या, सहित प्रखंड क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र मेंं प्रभात फेरी निकाल कर नशा सेवन नहीं करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर नशा का जो हुआ शिकार उजङा उसका घर-परिवार जैसे जागरूकता नारे के साथ प्रखंड क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के छात्रों ने अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल कर गगनचुंबी नारों से लोगों के बीच नशामुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने अभिभावकों को नशा से दूर रहने की नसीहत भी दी।
प्रभात फेरी के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया मेंं वाद-विवाद, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमेंं विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर मुखिया उमा कुमार चौधरी, एचएम अब्दुल्लाह, नाफे कौनैन, रकीबा शहनाज, नेहा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट