देश की तरक्की और उज्जवल भविष्य को एकजुट हो केंद्र का विपक्षी दल : राजू दानवीर
2024 में मजबूत लड़ाई के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट होकर संघर्ष का बिगुल फूंक ना होगा, वरना आने वाली पीढ़ियां विपक्ष की पार्टियों को कभी माफ नहीं करेगी।
डीएनबी भारत डेस्क
जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज कहा कि देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए आज केंद्र सरकार के खिलाफ तमाम विपक्षी दलों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है तभी देश में लोकतंत्र बचेगा और संविधान की रक्षा हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपति मित्रों के हितों में काम करते हुए देश की आर्थिक और सामरिक शक्ति को कमजोर करने में लगी हुई है। इसके लिए यह सरकार संविधान और लोकतंत्र को भी ताक पर रखने में बाज नहीं आती है जो इस देश की आत्मा है। इस जनविरोधी और देश विरोधी सरकार के खिलाफ 2024 में मजबूत लड़ाई के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट होकर संघर्ष का बिगुल फूंक ना होगा, वरना आने वाली पीढ़ियां विपक्ष की पार्टियों को कभी माफ नहीं करेगी।
राजू दानवीर ने उक्त बातें आज हिलसा के नवगढ़ा में रोहन कुमार से मिलने के बाद कही। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में केंद्र सरकार को जमकर कोसा।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा