अवैध वसूली,अभद्र व्यवहार तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी की वजह से आक्रोशित लोगों ने समसा दलसिंहसराय पथ को थाना के खिलाफ किया जाम
अवैध वसूली,अभद्र व्यवहार तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी की वजह से आक्रोशित लोगों ने समसा दलसिंहसराय पथ को थाना के खिलाफ किया जाम
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय, मंसूरचक: मंसूरचक थाना में पदस्थापित स.अ.नि.धनंजय पाण्डेय के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध वसूली,अभद्र व्यवहार तथा,झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया जाता है।उक्त बातें को लेकर सोमवार को आक्रोशित लोगों ने समसा दलसिंहसराय पथ को 4 घंटे बाधित रखा एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। व्यापारी संघ ने विरोध जताते हुए कहा कि धनंजय पाण्डेय के द्वारा लोगों के साथ गाली गलौज तथा अभद्र व्यवहार का मामला दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। एवं झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दिया जाता है। मालवाहक गाड़ियों पर लदे आटा,चावल, बिस्कुट,दाल,आलू,तथा प्याज के बोरे को गाड़ी से जबरन उतरवा लिया जाता है। व्यवसायियों को मना करने पर विभिन्न तरह के गाड़ियों के कागजातों की मांग कर परेशान किया जाता है। इस बात से व्यवसाई संघ डरे सहमे रहते हैं,कई बार तो लोगों के साथ गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं। थाना के विरोध आक्रोशित लोगों को मंसूरचक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार , थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने समझा-बुझाकर धरना प्रदर्शन को शांत करवाया। मंसूरचक थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने कहा अब आगे बाहर से इस तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।
पुलिस के खिलाफ में आवेदन वरिय पदाधिकारियों को देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित व्यवसायिको ने मंसूरचक में बाजार और दलसिंहसराय समसा सड़क को जामकर घंटो नारेबाजी किया। उक्त मामला सोमवार को देखने को मिला बताया जा रहा है कि मंसूरचक के प्रभात कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए चेतावनी दिया था कि अगर मंसूरचक में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक धनंजय पाण्डेय पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है तो मंसूरचक में सड़क जाम करते हुए बाजार बंद करवाया जायेगा और उसी मामले को लेकर मंसूरचक थाना जाने वाली सिमरतल्ला चौक पर सैकड़ों लोगों के साथ सड़क जाम कर सहायक अवर निरीक्षक धनंजय पाण्डेय को हटाने और बाजार के दुकानदारों से अवैध तरीके से वसुली किये जाने अवैध रूप से वाहन चालकों को धमकाने और रूपया मोटा मांगने की बात को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोग नारेबाजी कर रहे थे वही सड़क जाम का नेतृत्व आलोक मिश्रा, सत्यम कुमार, राजकुमार मिश्रा , सीपीआई के अंचल मंत्री विन्देश्वरी महतो , समसा एक के सरपंच राजीव कुमार, गंगा चौधरी रंजीत कुमार, राहुल कुमार, गोपाल कुमार, प्रभात कुमार, राज कुमार साह, प्रदीप कुमार, मोहम्मद मोजीम, राजीव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। सहित अन्य कर रहे थे वही तेघड़ा डीएसपी मंसूरचक मामले का जांच पड़ताल किया है ।
बेगूसराय, मंसूरचक से आशीष भूषण दत्त झा