शौचालय में अवैध वसूली, डीलरों की मनमानी समेत अन्य मुद्दों को लेकर पंसस ने किया बैठक का बहिष्कार

बैठक में पदाधिकारियों का उपस्थित नहीं होना, पारित प्रस्ताव पर अमल नहीं करने, योजनाओं के वितरण में धांधली, केशावे पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार सिंह पर गैर कानूनी तरीके से एफआईआर होने, प्रखण्ड प्रमुख के आदेश का पालन नहीं होने आदि मुद्दों को लेकर एक स्वर में पंसस ने बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन को वाकआउट किया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कारगिल शहीद नीरज स्मृति सभागार भवन में गुरूवार को आयोजित हुए पंचायत समिति की बैठक में शौचालय निर्माण में अवैध वसूली समेत अन्य मुद्दा छाया रहा। बैठक के दौरान शोर शराबे के साथ बैठक की शुरूआत हुई, जिसके बाद एक के बाद एक मुद्दो पर बहस होता रहा।

Midlle News Content

बैठक के दौरान सदन में डीलरों की मनमानी, सीडीपीओ का कार्यालय हमेशा अनुपस्थित रहना,पपरौर पंचायत से पंसस जितेन्द्र कुमार को बीपीआरओ बरौनी द्वारा अपमानित किये जाने,जनप्रतिनिधियों का हमेशा उपेक्षा करना, बैठक में पदाधिकारियों का उपस्थित नहीं होना, पारित प्रस्ताव पर अमल नहीं करने, योजनाओं के वितरण में धांधली, केशावे पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार सिंह पर गैर कानूनी तरीके से एफआईआर होने, प्रखण्ड प्रमुख के आदेश का पालन नहीं होने आदि मुद्दों को लेकर एक स्वर में पंसस ने बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन को वाकआउट किया।

नीरज भवन में बैठक प्रखण्ड प्रमुख अनिता देवी की अध्यक्षता में ज्यों ही आरंभ हुई ही थी कि बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। साथ ही जोड़दार हंगामा किया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करती है तो हम तमाम जनप्रतिनिधि त्याग -पत्र देने को मजबूर होंगें। साथ ही आगामी 25 अप्रैल को कारगिल शहीद नीरज स्मृति सभागार भवन में उपस्थित होकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

बैठक के बहिष्कार में प्रखण्ड प्रमुख अनिता देवी, उप प्रमुख रुपम देवी ,पूर्व उप प्रमुख सह पंसस डॉ रजनीश कुमार, माजदा खातून, इशरत प्रवीण, मो युनूस, महेश पासवान, उपेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार,वकील रजक, मुखिया मो मोखतार,सचित सिंह, शंकर पंडित, गोपाल कुमार सिंह,अमृता देवी, वीणा देवी, संतोष कुमार, नुतन कुमारी पंसस प्रतिनिधि मो विक्की,मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रखण्ड प्रमुख सह अध्यक्ष पंचायत समिति अनिता देवी ने दीं।

बेगूसराय बीहट से धर्मवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -