समस्तीपुर: अति आधुनिक हथियार से अपराधी कर रहे हैं अपराध, कहां से आ रहे है अवैध हथियार
एक बोतल भी शराब भी पुलिस पकड़ ले रही है मगर हथियार क्यों नहीं पकड़ पा रही है
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में हत्या,डकैती, छीनतई अब आम सी बात हो गई है। जिस प्रकार से शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है ये वाकई चिंता का विषय है। हर मोहल्ले में छोटी छोटी बातों में अपराधी प्रवृत्ति के नौजवान हथियार लहरा रहे हैं। शहर की पुलिस का ध्यान केवल शराब पकड़ने, वाहन चेकिंग के नाम पर उगाही करने या भू माफियाओं के मामलों को निपटाने में लगा हुआ है। शहर में अपराध हो रहा है और अपराधियों अपराध कर निकल जा रहे हैं। अपराध हो रहा है ये महत्वपूर्ण है मगर इस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण ये है के उनके पास हथियार आ कहां से रहे है जिनके दम पर वह अपराध कर रहे हैं। पुलिस को शहर में आ रहे हथियारों की चिंता करनी चाहिए और इनको सप्लाई करने वालों का पता लगाना चाहिए। ये केवल एक छोटा अपराध नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश के तहत हथियारों के तस्करी का मामला है।
विश्लेषण समस्तीपुर के अपराध में इस्तेमाल हो रहे हथियार आखिर आ कहां से रहे हैं ?
समस्तीपुर में हो रहे अपराध में इस्तेमाल होने वाले हथियार चिंता का विषय है । पुलिस के इतना गाड़ियों की चेकिंग,नाका बंदी के बावजूद भी अपराधी पिस्तौल या हथियार लेकर घूम रहे होते हैं और अपराध कर के निकल जाते हैं। ये हथियार आते कहां से हैं,इन्हें कौन सप्लाई करता है और इसका कारोबार किस प्रकार चल रहा है इसका पता पुलिस को लगाना चाहिए। एक खास पैटर्न जो देखने को मिल रहा है के शहर के हर मोहल्ले के कम उम्र के नौजवानों के हाथों में पिस्टल नजर आने लगा है और वह लोग छोटी छोटी बातों में भी हथियार लहराने लगते है या फायरिंग कर लोगों को दहशत में ला देते हैं। पुलिस को देखना चाहिए के कहीं यही नौजवान उन हथियारों को अपराधियों तक नहीं पहुंचा रहे हैं।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट