जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से घरेलू सिलेंडर में आग से बचाव के प्रति जागरूक करने के एक सिलेंडर में आग लगाई गई। वहीं तेज लपटे उठने के बाद आग बुझाने के उपाय बताए गए।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के सभागार में गुरुवार को एएनएम,आशाकर्मी व आम लोगो को आग से सुरक्षा व बचाव के लिए अग्निशमन विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा फायर फाइटिंग सिस्टम का समुचित इंतजाम पर जोर दिया। इस मौके पर मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव के उपाय बताए गए साथ ही गैस सलेण्डर में आग लगाकर लोगो को आग बुझाने के लिए प्रेरित किया गया। गैस सलेण्डर में आग लगने के दौरान अलग अलग तरीके से आग बुझाने के लिए बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि आये दिन खाना बनाने के दौरान गैस सलेण्डर में आग लगने से घटना घटती रहती है और इस घटना में अधिकतर महिलाएं घटना का शिकार होती है। सरकार के द्वारा गैस सलेण्डर में आग लगने के दौरान आग से कैसे बचाव किया जाय इसके बारे में अग्निशामक कर्मी के द्वारा जानकारी दी जा रही है। लोगो को जागरुक कर रहे अग्निशमन रवीश कुमार यादव ने बताया कि आग से नुकसान को कैसे रोका या कम किया जा सकता है, इसकी जानकारी सभी लोगो को होना जरूरी है। आग लगने के दौरान लोगो को किन किन बाते का ध्यान रखना चाहिए, घरेलु नुस्खो द्वारा आग पर किस प्रकार काबू पाया जा सकता है, बड़ी घटना होने से बचाव किया जा सकता है। जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से घरेलू सिलेंडर में आग से बचाव के प्रति जागरूक करने के एक सिलेंडर में आग लगाई गई। वहीं तेज लपटे उठने के बाद आग बुझाने के उपाय बताए गए। उन्होने बताया खाना बनाने के दौरान जब गेस सलेण्डर में या गैस चुल्हे में आग लगता है तो उस समय महिलाएं घबरा जाती है और बड़ी घटना घट जाती है। ऐसे समय में कपड़ा भिगोकर,या किसी ठोस प्रदार्थ से उस गैस सलेण्डर से निकलने वाली गैस पर रखने की जरुरत है। जैसे ही आग का ऑक्सीजन से सम्पर्क समाप्त होगा आग अपने आप बुझ जाएगी। मौके पर डॉ अल्कामा, डॉ शशिभुषण पंडित,डॉ चंदन चौधरी,एएनएम विभा कुमारी,प्रतिभा कुमारी,निर्मला खलको,खुश्बू एडवर्ड,बैजयंती कुमारी,आशाकर्मी रीता कुमारी,शंकुनतला कुमारी,रीना कुमारी,रुब्बी कुमारी,अनिता कुमारी,शोभा कुमारी,एल्टी राकेश कुमार,वर्णेश कुमार,सत्यनरायण कुमार समेत समाजसेवी सुरेश कुंवर,राहुल कुमार चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय,बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट