खगड़िया: अस्पताल कर्मी की लापरवाही व व्यवस्था की कमी के कारण प्रसवी महिला की मौत

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छोटी लगार गांव की एक प्रसवी महिला की सीएचसी परबत्ता में विधि व्यवस्था में कमियां और कर्मी की लापरवाही से हुई मौत। क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छोटी लगार गांव निवासी पिंकू यादव की 25 वर्षीया पुत्री और कटिहार जिला के फलका प्रखंड के भरोसिया गांव निवासी संदीप यादव की पत्नी संध्या कुमारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी परबत्ता में प्रसव कराने पहुंची।

Midlle News Content

जहां नोर्मल प्रसव के तुरंत बाद प्रसव कराने आई महिला की स्थिति गंभीर रूप ले लिया, जिसको लेकर मौजूद कर्मियों ने आव देखा न ताव फौरन बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया। जहां दुर्भाग्यवश मेहदीपुर के आस-पास ही महिला संध्या कुमारी की मौत हो गई। वही इधर पुछताछ में मृतिका महिला के परिजनों ने बताया कि महिला संध्या कुमारी की मौत सीएचसी परबत्ता में मौजूद जीएनएम व अन्य कर्मियों की साफ लापरवाही के कारण ही मौत हुई है।

जबकि उक्त मामले को लेकर सीएचसी परबत्ता प्रभारी डॉ कशिश ने दुख जताते हुए कहा कि उक्त घटना डिलीवरी के दौरान यूट्रस  के आ जाने के कारण संध्या कुमारी की मौत हुई है। जिसको लेकर अविलंब अनुभवी चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार की आवश्यकता होने के कारण सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया। जिसके बाद रास्ते में महिला संध्या कुमारी की मौत होने की सुचना मिल रही है।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा कर्मियों पर लगाई जा रही आरोप बेबुनियाद है। फिर भी यदि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन के जरिए शिकायत मिलती है तो वरीय अधिकारियों से बात कर जांच पड़ताल की जाएगी और जांचोपरांत दोषी पाए गए कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -