आशा कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक आयोजित,स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाओ पर की गयी चर्चा

 

22 सितम्बर से लेकर 27 सितम्बर तक सभी आशा कर्मी अपने अपने पोषक क्षेत्र के सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र समेत घर-घर जाकर दो वर्ष से 19 वर्ष के लोगों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाने का काम करेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क

राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देशानुसार समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में शुक्रवार को स्वास्थ्य प्रबंधक व बीसीएम के नेतृत्व में आशा फैसिलेटर व आशा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आयोजित की गयी । बैठक के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक मो इमरान ने आशा कर्मी को परिवार नियोजन,मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम व एल्बेंडाजोल वितरण पर विस्तार पुर्वक चर्चा किया।

Midlle News Content

उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम के तहत वैसे क्षेत्र में टीकारण कराया जा रहा है जहां किसी कारण वश टीकाकरण नही हो सका है,वैसे क्षेत्र के लिए पहले ही माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है और आशा फैसिलेटर के माध्यम से आशाकर्मी को जानकारी दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण किया जा रहा है उस पोषक क्षेत्र के आशा अपने कार्यक्षेत्र का सर्वे करते हुए वैसे परिवार को चिन्हित करें जो टीकाकरण से वंचित हैं उसके बाद ड्यू लिस्ट बनाकर उन्हें टीका दिलाने का काम करें। उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम के तहत 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलेगा।

उन्होंने परिवार नियोजन पर जानकारी देते हुए कहा कि परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चलेगा। इसमें आशा कर्मी अपने पोषक क्षेत्र के धात्री महिलाओं से बात करें और उन्हें परिवार नियोजन के बारे में जागरुक करते हुए अस्थाई व स्थाई परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने एल्बेंडाजोल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 22 सितम्बर से लेकर 27 सितम्बर तक सभी आशा कर्मी अपने अपने पोषक क्षेत्र के सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र समेत घर-घर जाकर दो वर्ष से 19 वर्ष के लोगों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाने का काम करेंगे। मौके पर बीसीएम प्रियंका कुमारी,स्वास्थ्य सलाहकार गुलशन कुमार समेत आशा फैसिलेटर व आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -