आशा,आशा फैसिलेटर व कुरियर ने अपनी 25 हजार वेतन समेत 14 सुत्रीय मांगों को लेकर डीएम व सीएम का करेगे घेराव – कौशलेंद्र वर्मा

 

बरौनी प्रखण्ड एटक संघ के नेतृत्व में आशा, फैसिलिटेटर समेत कुरियर की बैठक आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर में मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता, फैसिलिटेटर और कुरियर का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए एटक संघ के महासचिव कौशलेंद्र वर्मा ने कहा कि 25000 वेतन और 14 सूत्री मांगों को लेकर पहले डीएम और 22 जुलाई को सीएम का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरवरी माह से ही आशा कार्यकर्ताओं और फैसिलिटेटर का भुगतान नहीं किया गया है जिससे उनके आगे भूखों मरने की नौवत आ गई है।

Midlle News Content

आगामी 24 जून को कन्वेंशन अमरनाथ रोड अदालतगंज केदार भवन पटना में राज्य स्तरीय बैठक आहुत है। जिसमें राज्य भर से अधिक से अधिक संख्या बल में आशा कार्यकर्ताओं, फैसिलिटेटर और कुरियर साथी आएं। आगामी 24 जुलाई को सीएम बिहार सरकार का घेराव किया जाएगा। वहीं मांगों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी आशा कार्यकर्ताओं का सेवा निवृत्ति 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाए। सहमति के संदर्भ में स्वीकृत मासिक पारितोषिक शब्द बदलकर 25000/- वेतन किया। वहीं आगे श्री वर्मा ने कुरियर साथी के मांगों को रखते हुए कहा कि को स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर को न्युनतम 25000/- मासिक वेतन दिया जाए।

स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर को नई भर्ती में प्रथम प्राथमिकता देते हुए नियुक्त किया जाए। स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर को कम-से-कम 12 लाख रुपए का बीमा कराया जाए और वैश्विक महामारी कोवीड -19 एवं अन्य सभी प्रकार के के कार्यों का बकाया राशि भुगतान किया जाए। कोवीड -19 काल में काम के लिए घोषित प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए, स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर को आईडी कार्ड और ड्रेस उपलब्ध कराया जाए सहित अन्य कई प्रमुख मांगों को लेकर पहले डीएम और सीएम बिहार सरकार का घेराव किया जाएगा।

मौके पर एटक संघ के महासचिव कौशलेंद्र वर्मा, कुरियर संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी धर्मवीर कुमार, वैदेही कुमारी, पिंकी कुमारी, नीतू कुमारी, संजीदा खातून, पवन कुमारी, शत्रुघ्न कुमार,रामनिरंजन राय, आनन्द कुमार, आशा कुमारी, अनिता कुमारी, खुशबू कुमारी, जानकी देवी, वीरमाला देवी, सुशीला देवी, हाजरा खातून, उषा देवी, रानी कुमारी, सुनिता देवी, निर्मला चौधरी, मंजू कुमारी, श्यामा कुमारी, मीना कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -