आर्यन्त कुमार ने नेट परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए किया क्वालीफाई

 

डीएनबी भारत डेस्क

यूजीसी नेट परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 162 अंक लाकर आर्यतन कुमार ने प्रखंड हीं नहीं जिले का मान सम्मान बढ़ाया है। यह खबर आते ही वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत समेत आर्यन्त को जानने पहचानने वालों में खुशी की लहर दौड़ गयी। आर्यन्त मुख्य रूप से बेगूसराय जिला के मटिहानी निवासी दिलीप कुमार, माता रंजीता भारद्वाज के पुत्र हैं।

Midlle News Content

इनका प्रारंभिक शिक्षा नौला स्थित नाना चंद्र प्रकाश नारायण सिंह के घर से प्रारंभ होकर एकलव्य शिक्षण संस्थान में 8 वीं तक मामा अजित कुमार सिंह और चंदन कुमार सिंह के देख रेख में हुआ। इस संबंध में आर्यन्त कुमार के परिजनों ने बताया कि आर्यन्त की पढ़ाई 12 वीं से लेकर अभी तक का सफर आसान नहीं रहा है।

आर्यन्त के कठोर तपस्या और कुछ हासिल कर लेने की तमन्ना ने आखिरकार रंग लाया यूजीसी नेट की की परीक्षा में 162 अंक लाकर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। परिजनों ने आर्यन्त की इस सफलता का श्रेय शिक्षकगणों, सहपाठियों, के अलावे उको चाहने वाले सभी शुभ चिंतकों को दिया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -