आलोक कुमार बनें एपीएसएम काॅलेज बरौनी अभाविप अध्यक्ष तो चांदनी कुमारी को एनसीसी प्रमुख की मिली जिम्मेदारी
बरौनी एपीएसएम कॉलेज ईकाई अभाविप 40 सदस्यीय कमीटी का किया गया गठन।
बरौनी एपीएसएम कॉलेज ईकाई अभाविप 40 सदस्यीय कमीटी का किया गया गठन
डीएनबी भारत डेस्क
अभाविप एपीएसएम बरौनी कॉलेज इकाई का 40 सदस्यीय कि कालेज कमेटी का गठन किया गया। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, राष्ट्रीय कार्यक्रम सदस्य आलोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार, बरौनी के नगर मंत्री आनंद कुमार, नगर अध्यक्ष गौतम कुमार, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यक्रम सदस्य अजीत चौधरी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 365 दिन कॉलेज कैंपस में छात्रों को हित को लेकर संघर्ष करती रहती है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला शिक्षा कार्यालय मैं अराजक माहौल बना हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में नहीं आती हैं इसके चलते काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। परिषद जिला शिक्षा पदाधिकारी के मनमाना रवैया के खिलाफ आंदोलन करेगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि कॉलेज में काफी संख्या में छात्र आ रहे हैं। लेकिन विद्यालय और कालेजों में छात्र एवं छात्राओं की मूलभूत सुविधा का आभाव है ना क्लासरूम है ना बेंच है इससे कॉलेज कैंपस में अराजकता का माहौल बना हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना के विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
एपीएसएम कॉलेज बरौनी आभाविप 40 सदस्यीय कमीटी का किया गयावगठन
अभाविप के पदाधिरियों एवं उपस्थित सदस्यों की उपस्थिति में कॉलेज अध्यक्ष के रूप में आलोक कुमार, कॉलेज उपाअध्यक्ष 1.अंकित कुमार 2.केसब बिहारी 3. अमन कुमार 4. रवि रंजन 5. स्वराज कुमार, कॉलेज मंत्री- प्रभाकर कुमार, कॉलेज सह मंत्री- सुजीत कुमार, निराला झा, विकास कुमार, रवीश कुमार, श्रीराम कुमार, विकास कुमार।
सोसल मीडिया प्रभारी-यश कुमार, सोसल मीडिया सह प्रभारी-अभिषेक कुमार, निखिल कुमार, कोषाध्यक्ष- विकास कुमार, नाट्यकला मंच परमुख-सन्नी कुमार, एसएफएस प्रमुख -सन्तानु कुमार, सह प्रमुख बिट्टू कुमार, एसडीएफ प्रमुख मुस्कान प्रिया, सह प्रमुख ऋषि कुमार, मीडिया प्रभारी साहिल कुमार, मीडिया सह प्रभारी-प्रिंस कुमार बनाया गया।
वहीं एनसीसी प्रमुख चाँदनी कुमारी, सह प्रमुख संभव कुमार, खेल प्रमुख नितिन राज, विज्ञान संकाय प्रमुख -सनी कुमार
कला संकाय प्रमुख विशाखा कुमारी, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य शुभम कुमार, आलोक राज, रोहित कुमार, रघुनंदन कुमार, हर्ष कुमार, प्रिंस कुमार, निरंजन, ऋषि, सोनू, सुमित रोहित, सुजीत आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।