एपीएसएम कॉलेज बरौनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दुवारा योग शिविर का आयोजन

 

डीएनबी भारत डेस्क

अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय, बरौनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, बरौनी, के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभअवसर पर दिनांक 21.06.2024 को सुबह 7.00 बजे से 8.00 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया. योग कार्यक्रम का उद्घाटन एवं संचालन प्रोफेसर रामागर प्रसाद,कार्यक्रम पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  द्वारा किया  गया.

Midlle News Content

अपने संबोधन में प्रोफेसर रामागर प्रसाद ने योग के महत्व को बताते हुए योग को स्वयं एवं समाज के लिए आवश्यक बताया. योग के नियमित सेवन से मनुष्य रोगमुक्त हो जाता है.अपने  उद्बोधन में कार्यक्रम पदाधिकारी ने महिला सशक्तिकरण  पर विशेष बल दिया .प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षक श्री निरंजन वर्मा ने योग  सिखाया.

मौके पर डॉ. सुशील कुमार,   NCC, पदाधिकारी प्रोफेसर मनोज कुमार,कॉलेज के शिक्षक डॉ0  लव कुमार, चंदन कुमार, दिलीप कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार,स्तुति  कुमारी, विकास कुमार, एनसीसी के कैडेटस , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, बरौनी के स्वयंसेवक, महाविद्यालय के छात्र, छात्राएँ एवं  अभिभावक उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर मनोज कुमार ने  किया.

बेगूसराय बरौनी संवाददाता चंदन कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -