एपीएसएम कॉलेज बरौनी में मनाई गई संत कवि रविदास जयंती

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व महाविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. रमेश बाबू का स्वागत-सम्मान प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार द्वारा किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के स्थानीय अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय बरौनी में महाविद्यालय इतिहास विभाग एवं हिंदी विभागीय  के संयुक्त तत्वाधान में संत कवि रविदास जी जयंती के अवसर पर विभागीय संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व महाविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. रमेश बाबू का स्वागत-सम्मान प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संत कवि रविदास जी के चित्र पर पुष्प सह माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुई ।

Midlle News Content

तत्पश्चात छात्रों को संत कवि रविदास जी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।  हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. नंन्दकिशोर पंडित ने कार्यक्रम की शुरूआत व मंच का संचालन किया। मुख्य अतिथि व हिंदी विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. रमेश बाबू द्वारा द्वारा संत रविदास के योगदानों पर उदगार व्यक्त किये गए। इतिहास विभाग अध्यक्ष व  महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में हिंदी भाषा एवं साहित्य के विकास में संत कवि रविदास के योगदानों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया एवं उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार ने रविदास के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की गवेषना की।

इस अवसर पर हिंदी व इतिहास विभाग के छात्र – छात्राओं के संभाषण प्रस्तुत किये गए।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक  व इतिहास विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. मोहन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में इतिहास विभाग व हिंदी विभागीय के स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक सह शिक्षनेत्तर कर्मी मौजूद रहे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -