डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिम निवासी संजय जयसवाल का अपराधी पुत्र 50 हजार का इनामी,राजा कुमार को पुलिस ने शनिवार को गिरप्तार कर लिया है।गिरप्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक कटा एवं 315 वोर का दो जिन्दा गोली भी बरामद किया है।
इसकी जानकारी शनिवार की दोपहर खोदावंदपुर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में SDPO मंझोल नवीन कुमार ने दिया है।SDPO ने बताया की गिरफ्तार अपराधी राजा कुमार मंझोल अनुमंडल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी निवासी स्वर्गीय राम प्रकाश महतो का पुत्र नागमनी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इस अपराधी के विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, लुट, आर्म्स एक्ट जैसे सांगिन अपराध के कुल छः मामले दर्ज है। इन में खोदावंदपुर थाना में चार तथा चेरिया बरियारपुर थाना में दो मामला दर्ज है।SDPO ने बताया की पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर राजा के छिपने की सभी संभावित जगहों पर छापा मारी कराई जा रही थी।
शनिवार दिन के 11:00 बजे जानकारी मिला की राजा कुमार बाड़ा तेतराही स्थित चौरसिया ढावा पर ठहरा है।तभी हमारे नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मंझौल निगम कुमार वर्मा खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष विवेक भारती व पुलिस टीम STF, SOG, 03 जिला आंसूचना इकाई बेगूसराय की टीम की सयुक्त करवाई में खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा ग्राम स्थित चौरसिया ढावा से राजा को गिरप्तार कर लिया गया है। आवश्यक पूछ ताछ के वाद राजा को जेल भेज दिया गया है।
SDPO ने बताया की गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जायेगा। बताते चले की अपराधी राजा कुमार की गिरप्तारी से पूर्व ही गिरोह के सरदार अंतरराज्य अपराधी तीन लाख का इनामी नागमनी उर्फ नागा महतो, दो लाख का इनामी खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के चकवा निवासी राम जीवन महतो का पुत्र नितीश कुमार,खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिम निवासी मोहम्मद नइम का पुत्र 50 हजार का इनामी मोहम्मद नियाज बरियारपुर पूर्वी ग्राम का ही राजिंन्द्र महतो का पुत्र व प्रहलाद कुमार हत्या कांड का नाम जद अभूयुक्त संदीप कुमार उर्फ गुड्डू कुमार,खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के ही बाड़ा निवासी रामदेव सहनी का पुत्र 50 हजार का इनामी पप्पू सहनी चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांझापुर निवासी सुसीला महतो का पुत्र पप्पू कुमार तथा कुम्भी निवासी पूर्व मुखिया जगदीश महतो का पुत्र मिथुन कुमार को हथियारों के जखीरा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इस प्रकार मंझोल अनुमंडल की पुलिस जिला आसुचना इकाई एवं STF के सयुंक्त करवाई में कुख्यात नागमनी गिरोह का कमर टूट चुका है। इस गिरोह के फरार अन्य अपराध कर्मी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार रेट छापा मारी किया जा रहा है। कुख्यात नागमणि एवं उनके गिरोह के कई सक्रिय अपराधियों के गिरफ्तारी से पुलिस के साथ-साथ आम लोगों ने बहुत बड़ी राहत का सांस लिया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट