बेगूसराय में अपनी मांगों को लेकर डीएलएड की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
छात्रों का कहना था कि या तो टी आर ई -3 की परीक्षा डीएलएड की परीक्षा होने के बाद ली जाए
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपनी मांगों को लेकर डीएलएड की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया है । दरअसल उन लोगों का कहना है कि पूर्व की सरकार के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि यदि मार्च में टी आर ई – 3 की परीक्षा ली जाएगी तो उसमें डीएलएड की तैयारी कर रहे छात्रों को भी मौका दिया जाएगा।
क्योंकि उनका परीक्षा जुलाई अगस्त माह में होना था। इसके लिए सरकार के द्वारा यह भी रास्ता निकाला गया था कि मार्च में ही डीएलएड की परीक्षा ली जाएगी जिससे कि सभी अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित हो सके। लेकिन नई सरकार आने के बाद एसीएस के के पाठक के द्वारा मार्च में ही टी आर ई – 3 की पात्रता परीक्षा ली जाएगी और इस वजह से डीएलएड की तैयारी कर रहे सैकड़ो छात्र इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाएंगे ।
छात्रों का कहना है कि या तो टी आर ई – 3 की परीक्षा डीएलएड की परीक्षा होने के बाद ली जाए या फिर उन लोगों को भी सम्मिलित होने का मौका दिया जाए।
डीएनबी भारत डेस्क