‘जाना था ससुराल पहुंच गए हवालात’, मद्य निषेध टीम की कार्रवाई में उबटन लगाए दूल्हा भी गिरफ्तार

‘जाना था ससुराल, पहुँच गये हवालात,’ समस्तीपुर में मद्य निषेध की टीम ने अवैध शराब बेचने और पीने के आरोप में 40 को किया गिरफ्तार, दूल्हा भी गिरफ्तार। विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर टायर जलाया एवं प्रदर्शन किया

0

‘जाना था ससुराल, पहुँच गये हवालात,’ समस्तीपुर में मद्य निषेध की टीम ने अवैध शराब बेचने और पीने के आरोप में 40 को किया गिरफ्तार, दूल्हा भी गिरफ्तार। विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर टायर जलाया एवं प्रदर्शन किया

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां मद्य निषेध की टीम ने एक उबटन लगाये ससुराल जाने की आस लगाये एक दूल्हा को गिरफ्तार कर लिया। दुल्हे की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और टायर जला कर विरोध किया। दरअसल मद्य निषेध की टीम ने समस्तीपुर के ताजपुर व बंगरा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से प्रतिबंधित शराब बेचने और पीने के आरोप में चालीस लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक दूल्हा भी शामिल है। दुल्हे की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने ताजपुर महुआ सड़क को जाम कर दिया और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम में शामिल लोगों का कहना है कि मद्य निषेध विभाग की टीम ने अवैध तरीके से नाजायज वसूली करने के लिए गिरफ्तारी की है।

Midlle News Content

गिरफ्तार दुल्हे की माँ शकुंती देवी ने बताया कि 20 नवंबर को दूल्हा जितेंद्र पासवान की शादी होनी तय थी। वह घर से शौच के लिए निकला था लेकिन मद्य निषेध की टीम ने उसे तथा दो अन्य लोगों को गलत तरीके से जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रदर्शन कर रहे अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि उत्पाद विभाग के द्वारा शराब बेचने वाले कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं की जाती है। लेकिन ताड़ी दुकानदारों और ताड़ी पीने वालों पर कार्रवाई करती है। उत्पाद विभाग के द्वारा ताड़ी पीने के आरोप में बेगुनाह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाता है।

 

दूसरी ओर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने ग्रामीणों के इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि बिहार में शराब और ताड़ी पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में जो भी लोग इस कारोबार में शामिल है या सेवन करते पकड़े जाते हैं उन पर कार्यवाही की जाती है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

- Sponsored -

- Sponsored -